डिजिटल इंडिया पर नारे Slogan on digital india in hindi

Slogan on digital india in hindi

दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम के ऊपर हमने नारे लिखे है.यह नारे हमारे खुद के द्वारा लिखित नारे है इन्हें आप जरूर पढ़िएगा.डिजिटल इंडिया का उद्देश्य देश को डिजिटल करना है यानि हमारे देश में हाई स्पीड इंटरनेट होगा, हर किसी को मोबाइल इंटरनेट के जरिए सरकार की नई योजनाओं की जानकारी मिलेगी.

देश में बहुत से नौकरियों के अवसर होंगे,डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा,लोग केशलेस करना पसंद करेंगे और इंटरनेट सबसे ज्यादा उपयोग किया जाएगा,लोग ऑनलाइन ही कागजी कार्रवाई कर सकेंगे साथ में भ्रष्टाचार और कालाधन जैसी समस्या से निजात पा सकेंगे क्योंकि डिजिटल इंडिया का उद्देश्य स्वर्ण देश का विकास करना है चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखित नारो को

Slogan on digital india in hindi
Slogan on digital india in hindi
  1. डिजिटल इंडिया बनाओ देश को आगे बढ़ाओ
  2. सब सीखेंगे इन्टरनेट क्योकि अब मिलेगा हाई इंटरनेट
  3. डिजिटल इंडिया आया है नए-नए रोजगार लाया है
  4. ना होगा अब भ्रष्टाचार अब होगा डिजिटल इंडिया का स्वागत
  5. गांव गांव तक जानकारी लेते जाओ डिजिटल इंडिया से योजनाओ का लाभ उठाते जाओ
  6. डिजिटल इंडिया होगा तो काले धन का नामोनिशान खत्म होगा
  7. कागजों का उपयोग कम होगा अब तो हाई स्पीड इंटरनेट का दम होगा
  8. अब ना तुम अपना समय गवाओ घर से ही तुम फॉर्म ऑनलाइन जमा कराओ
  9. डिजिटल इंडिया की सौगात आएगी तो फिर कोई ना बीच में आएगा
  10. कदम से कदम मिलाते चलो डिजिटल इंडिया के साथ चलते चलो
  11. जब से भीम ऐप आया है तबसे कैशलेस छाया है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Slogan on digital india in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *