श्वेता तिवारी जीवनी या बायोग्राफी इन हिंदी Shweta tiwari biography in hindi
Shweta tiwari biography in hindi
Shweta tiwari – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और श्वेता तिवारी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Shweta_Tiwari_on_%27Jhalak_Dikhhl
श्वेता तिवारी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – श्वेता तिवारी भारतीय टेलीविजन सीरियल में अभिनय करके सफलता प्राप्त कर चुकी है । श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को भारत देश के उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था । श्वेता तिवारी के पिता का नाम अशोक है ।श्वेता तिवारी की माता जी का नाम निर्मला है । श्वेता तिवारी का एक भाई भी है जिसका नाम निदान है । श्वेता तिवारी की मुलाकात जब राजा चौधरी से हुई तब दोनों ने शादी करने का फैसला किया था और श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से 1998 में शादी कर ली थी । कुछ समय बाद राजा चौधरी और श्वेता तिवारी एक बेटी हुई थी जिसका नाम पलक चौधरी है ।
यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी थी और श्वेता तिवारी ने 2007 को राजा चौधरी से तलाक ले लिया था । उसके बाद श्वेता तिवारी ने 2013 को अभिनव कोहली से विवाह कर लिया था । अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी का एक बच्चा है जिसका नाम रेयांश कोहली है । इस तरह से श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं ।
श्वेता तिवारी के टीवी सीरियल कैरियर के बारे में – श्वेता तिवारी ने टीवी सीरियल में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 2001 में की थी जब उनको कसौटी जिंदगी की सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था । जब 2001 में श्वेता तिवारी के द्वारा कसौटी जिंदगी की सीरियल में अभिनय किया गया तब उनके अभिनय को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । इसके बाद श्वेता तिवारी 2001 में कहीं किसी रोज सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
2001 में श्वेता तिवारी के द्वारा आने वाला पल सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों केे द्वारा की गई थी । इसके बाद श्वेता तिवारी केे द्वारा 2002 में क्या हादसा क्या हकीकत सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।इसके बाद श्वेता तिवारी केे द्वारा 2003 में विष्णु पुराण सीरियल में अभिनय किया गया था । इसके बाद श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 2006 में हिस्सा लिया था जिसकी वह विजेता रही थी । इसके बाद 2007 में श्वेता तिवारी के द्वारा नागिन सीरियल में अभिनय किया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
इसके बाद 2008 में श्वेता तिवारी के द्वारा जाने क्या बात हुई सीरियल में अभिनय किया गया था जिस सीरियल को सभी दर्शकों ने पसंद किया था । 2008 में श्वेता तिवारी के द्वारा आजा माही वे सीरियल में अभिनय किया गया था । 2008 में श्वेता तिवारी के द्वारा अजीब सीरियल में अभिनय किया गया था । इसके बाद 2009 में श्वेता तिवारी के द्वारा सजन रे झूठ मत बोलो सीरियल में अभिनय किया गया था जिस सीरियल में उनके अभिनय को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।
इसके बाद 2010 में श्वेता तिवारी के द्वारा अदालत सीरियल में अभिनय किया गया था । इसके बाद 2011 में श्वेता तिवारी के द्वारा परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी सीरियल मे अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2012 में श्वेता तिवारी के द्वारा बालवीर सीरियल मे अभिनय किया गया था । इसके बाद 2013 में श्वेता तिवारी के द्वारा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में काम किया गया था । 2013 में श्वेता तिवारी के द्वारा एक थी नायिका सीरियल में भी अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2015 में श्वेता तिवारी के द्वारा बेगूसराय सीरियल में अभिनय किया गया था ।
श्वेता तिवारी की फिल्मों के बारे में – श्वेता तिवारी के द्वारा फिल्मों में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 2004 में की गई थी जब उनको आबरा का डाबरा फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था । इसके बाद श्वेता तिवारी को 2009 में अपनी बोली अपना देश फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था जिस मौके को उन्होंने अपने हाथों से नहीं जाने दिया था और इस फिल्म में अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी । इसके बाद 2010 में श्वेता तिवारी के द्वारा बेनी एंड बबलू फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।
इसके बाद 2011 में श्वेता तिवारी के द्वारा बिन बुलाए बाराती फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । 2011 में श्वेता तिवारी के द्वारा मिले ना मिले हम फिल्म में भी अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2012 में श्वेता तिवारी मैरिड टू अमेरिका फिल्म में भी अभिनय कर चुकी हैं । 2012 में श्वेता तिवारी के द्वारा सल्तनत फिल्म में भी अभिनय किया गया था । इसके बाद 2016 में श्वेता तिवारी के द्वारा सिक्स एक्स फिल्म में अभिनय किया गया था ।
श्वेता तिवारी को मिले अवार्ड के बारे में – श्वेता तिवारी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए स्टार परिवार पुरस्कार दिया गया था । इस पुरस्कार को पाकर वह अपने जीवन में आनंद प्राप्त कर रही थी ।
- जॉनी डेप की जीवनी Johnny depp biography in hindi
- कश्मीरा शाह बायोग्राफी Kashmira shah biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख श्वेता तिवारी का जीवन परिचय Shweta tiwari biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । यदि आपको इस आर्टिकल में कोई गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में ईमेल आईडी के माध्यम से बताएं जिससे कि हम उस गलती को सही कर सके धन्यवाद ।