श्री कृष्ण के द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश Shri krishna updesh to arjun in hindi

Shri krishna updesh to arjun in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको Bhagwat geeta ke updesh in hindi  श्री कृष्ण के द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेशों की जानकारी देने वाले हैं महाभारत में जब कौरवों और पांडवों के बीच में युद्ध की घोषणा हुई थी तब अर्जुन श्रीकृष्ण के साथ रथ पर बैठकर रणभूमि में मुकाबला करने आए थे लेकिन अर्जुन अपने सामने अपने भाई बंधु,रिश्तेदार,गुरुजनों आदि को देख कर अपनों के खिलाफ लड़ कर वह किसी भी तरह की विजय श्री हासिल नही करना चाहते थे उसी समय श्रीकृष्ण ने कुछ ऐसे उपदेश दिए जिससे अर्जुन ने अपने क्षत्रिय धर्म को निभाया.

Shri krishna updesh to arjun in hindi
Shri krishna updesh to arjun in hindi

श्री कृष्ण के उपदेश हमारे जीवन में भी बहुत ही उपयोगी है और अगर एक इंसान गीता में बताए गए इन श्रीकृष्ण के उपदेशों का पालन करें तो वह जिंदगी में एक सफल इंसान बन सकता है,साथ में अपनी पूरी जिंदगी खुशी से व्यतीत कर सकता है तो चलिए पढ़ते हैं गीता में बताए गए Shri krishna updesh to arjun in hindi

(1)कर्म करते चलो फल की चिंता मत कर-श्रीकृष्ण कहते हैं कि हमको जीवन में कर्म करते रहना चाहिए,हमें अपने कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए और व्यर्थ की चिंता नहीं करना चाहिए कि इसको करने पर मुझे कोई फल मिलेगा या नहीं.
हमको सिर्फ कर्म करना चाहिए फल की चिंता बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि फल तो हमें हमारे कर्म के अनुसार मिलेगा ही.

(2)श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि हमारा शरीर अस्थाई है और आत्मा स्थाई है हमारा शरीर एक कपड़े के समान है जो हम पहनते हैं और अगली सुबह उतार देते हैं इसलिए हमें हमारे शरीर पर कभी मौह नहीं करना चाहिये.

(3)जीवन में सुखी जीवन जीने के लिए हमें किसी भी काम की,किसी भी प्रकार की अति से बचना चाहिए,किसी भी चीज की अति खुशी को गम में परिवर्तित कर सकती हैं,इससे जीवन में कड़वाहट आती है इसलिए हमें कभी भी किसी की आती नहीं करना चाहिए.

(4)गीता में बताए गए श्री कृष्ण के उपदेश के अनुसार हमें अपनी इच्छाओं को नियंत्रन में रखना चाहिए,अगर एक व्यक्ति की इक्षाये नियंत्रित ना हो तो उसको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

(5)गीता में बताये गये श्री कृष्ण के अनुसार कभी भी एक इंसान को मृत्यु से नहीं डरना चाहिए क्योंकि जीवन का एक ही सत्य है मृत्यु.अगर एक इंसान मृत्यु से डरता है तो उसका पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है

(6)एक इंसान को स्वार्थी नहीं बनना चाहिए,अगर आप स्वार्थी होते हैं तो यह आपका स्वार्थीपन आपको आपके दोस्तों रिश्तेदारों से दूर कर देता है अगर जीवन में वाकई में खुशी पाना चाहते हैं तो आपको अपने स्वार्थ को अपने पास भी नहीं आने देना चाहिए.

(7)श्रीकृष्ण कहते हैं कि हमें जीवन की विषम परिस्थितियों में कभी भी कायरता को प्राप्त नहीं करना चाहिए यह मनुष्य के आचरण के विपरीत है इससे स्वर्ग की प्राप्ति नही होती है.

(8)श्रीकृष्ण कहते हैं इस संसार का नियम परिवर्तन ही है जिसे तुम मृत्यु कहते है वह तो वाकई में जीवन ही है।

दोस्तों Bhagwat geeta ke updesh in hindi  आप अपने जीवन में अपनाकर जीवन को परिवर्तित कर सकते हो,और अपने जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्त हो सकते  हो.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Shri krishna updesh to arjun in hindi पसंद आये तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के द्वारा बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *