शिव खेड़ा के अनमोल वचन “shiv khera ke anmol vachan in hindi”
shiv khera ke anmol vachan in hindi
(1)जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते वोह हर काम को अलग ढंग से करते है.
(2)किसी को धोका ना डे क्योकि ये आदत बन जाती है और फिर आदत से व्यक्तित्व्या.
(3)लोग इसकी परवाह नहीं करते की आप कितना जानते है,वोह ये जानना चाहते है की आप कितना ख़याल रखते है.
(4) आत्मसम्मान और अहंकार का उल्टा सम्बन्ध है.
(5) Inspiration सोच है जबकि motivation कार्यवाही है.
(6)जब कोई व्यक्ति कहता है की वोह यह नहीं कर सकता,तब असल में वोह २ चीजे कह रहा होता है,या तोह मुझे पता नहीं की ये कैसे होगा,या में इसे करना नहीं चाहता.
(7)कभी भी दोस्त लोगो की सक्रियता समाज को बर्बाद नहीं करती बल्कि हमेशा अच्छे लोगो की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है.
read also-समाज सुधारक पर निबंध samaj sudharak essay in hindi
(8)लोगो के साथ विनम्र होना सीखे,महत्वपूर्ण होना जरुरी है लेकिन अच्छा होना ज्यादा महत्वपूर्ण है.
(9)अगर हम हल का हिस्सा नहीं है तोह हम समस्या है.
(10)एक देश नारे लगाने से महान नहीं बन जाता.
(11)विजेता बोलते है की मुझे कुछ करना चाहिए,हारने वाले बोलते है की कुछ होना चाहिए.
(12)अगर आपको लगता है की आप कर सकते है तोह आप कर सकते है,अगर आपको लगता है की आप नहीं कर सकते तोह आप नहीं कर सकते.
(13)जीतने वाले लाभ देखते है और हारने वाले नुक्सान
(14)विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते है लेकिन वही दूसरी और कुछ लोग विपरीत परिस्तिथियों में रिकॉर्ड तोड़ देते है.
(15)चरित्र का निर्माण तब नहीं होता जब बच्चा पैदा होता है,बल्कि चरित्र का निर्माण बच्चा पैदा होने से १०० बर्ष पहले शुरू हो जाता है.
(16)जो भी उधार ले उसे समय पर चुका दे क्योकि इससे आपकी विश्वश्नियता बडती है.
(17)हमारी बिज़नेस से सम्बंधित समस्याए नहीं होती बल्कि हमें लोगो से सम्बंधित समस्याए होती है.
(18)दरहसल किसी डिग्री का ना होना फायेदेमंद होता है क्योकि अगर आपके पास डॉ. या इंजिनियर की डिग्री है तोह आप सिर्फ वोह कर सकते हो लेकिन अगर आपके पास कोई भी डिग्री नहीं है तोह आप कुछ भी कर सकते हो
अगर आपको ये पोस्ट shiv khera ke anmol vachan in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमें comments के जरिये बताये की आपको ये कैसी लगी और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपने मेल पर पाने के लिए हमें subscribe करे.