चूहा और शेर की कहानी “sher aur chuha story in hindi”

हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपके साथ एक बहुत ही बेहतरीन कहानी प्रस्तुत करने वाले हैं दोस्त कहते हैं कि कहानियां हम सभी को बहुत कुछ सिखा देती हैं जो हम समझ नहीं पाते,चलीये एक बेहतरीन शिक्षाप्रद कहानी को पढ़ते हैं
sher aur chuha story in hindi

दोस्तों काफी समय पहले एक जंगल में एक चूहा घूम रहा था वह अपनी शरारतों से सारे जानवरों को परेशान करता था एक दिन उसने देखा कि जंगल में शेर सो रहा है वह शेर को परेशान करने लगा और इधर उधर से शेर में शेर को काटने लगा एकदम सही शेर की नींद खुली और वह जाग गया शेर ने चूहे को अपने पंजे में दबोच लिया और उसको खाने का प्रश्न करने लगा

तभी चूहे ने कहा महाराज मुझे कृपया कर छोड़ दीजिए मैं कभी ना कभी आपकी मदद जरूर करूंगा और आपको मुसीबतों से निकालने में आप आपकी सहायता करूंगा कृपया कर मुझ जैसे छोटे जानवर पर अपनी कृपा दृष्टि रखें और मुझे छोड़ना छोड़ दे तब शेर बोला तो जैसा छोटा सा जानवर मेरी मदद कैसे कर सकता है मुझे तेरे जैसे छोटे जानवर की मदद की जरूरत नहीं है फिर भी तू इतनी प्रार्थना मुझसे कर रहा है इसलिए मैं तुझे छोड़ देता हूं सिर्फ इसलिए क्योंकि मुझे अभी भूख नहीं है ऐसा कहकर शेर ने चूहे को छोड़ दिया कुछ समय बाद एक दिन की बात है कि चूहा ऐसे ही जंगल में घूम रहा था

उसने देखा कि शेर की आवाज आ रही थी उसने पास में जाकर देखा तो शेर एक शिकारियों के जाल में फस चुका था वह उसके पास में गया तो शेर ने कहा तो चूहे ने कहा महाराज आप की यह दुर्दशा कैसे हुई मैं अभी आपको इस जाल से बाहर निकालता हूं चूहे ने अपने नुकीले दांतों से उस जाल को कुतर दिया और शेर को आजाद कर दिया शेर बहुत ही खुश हुआ शेर ने चूहे को धंयवाद दिया और कहा कि मैं तुझे छोटा जानवर समझ रहा था सोच रहा था कि तू किसी काम में नहीं आएगा लेकिन तूने  आज मेरी जान बचा ली.

दोस्तों इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि कभी छोटो को भी कमजोर नहीं समझना चाहिए हम सोचते है हम बड़े हैं तो छोटा व्यक्ति हमारे कुछ भी काम नहीं आ सकता लेकिन ऐसा नहीं है दुनिया में जो काम छोटा कर सकता है वह बड़ा नहीं कर सकता और जो बढ़ा कर सकता है वह छोटा नहीं कर सकता इसलिए कभी भी किसी को छोटा ना समझें और हर एक इंसान प्रत्येक जीव का महत्व समझें अगर आपको हमारी कहानी sher aur chuha story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे और हमारा Facebook पर लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के लिए बताएं कि आपको हमारी कहानी कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *