शरावती नदी का उद्गम स्थल व् जानकारी sharavathi river information in hindi
sharavathi river information in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं शरावती नदी का उद्गम स्थल व जानकारी को । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस लेख को पढ़ते हैं । भारत में कई नदियां हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं शरावती नदी की । शरावती नदी भारत की प्रमुख नदियों में से एक है । यह नदी पश्चिम घाट से निकलती है । यह नदी कर्नाटक से प्रारंभ होती है और कर्नाटक राज्य में ही समाप्त हो जाती है ।
शरावती नदी कर्नाटक के शिमोगा जिले से निकलती है । शरावती नदी की लंबाई लगभग 130 किलोमीटर है । शरावती नदी पर प्रसिद्ध जोग जलप्रपात निर्मित है । शरावती नदी की ऊंचाई 730 मीटर है । यह भारत की सबसे प्रमुख नदियों में से एक नदी मानी जाती है । शरावती नदी पर एक विद्युत परियोजना के तहत प्रोजेक्ट भी प्रारंभ किया गया था । जिसका उद्देश्य था विद्युत का निर्माण करना । शरावती विद्युत परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना थी ।
यह परियोजना शरावती नदी पर गेरसोप्पा जोग प्रताप पर स्थित है । यह प्रमुख परियोजनाओं में से एक है । इस परियोजना को तीन भागों में विभाजित किया गया है । जैसे कि गेरसोप्पा जल विद्युत परियोजना , शरावती विद्युत गृह , लिंगा नम की जल विद्युत परियोजना इस परियोजना को प्रारंभ करने के बाद कर्नाटक राज्य की जो विद्युत समस्या थी उस समस्या से निजाद मिली है । इस परियोजना के प्रारंभ होने के बाद 1035 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन हुआ है ।
शरावती नदी भारत की प्रमुख नदियों में से एक है जिसका उद्गम कर्नाटक राज्य में होता है और कर्नाटक राज्य में ही समाप्त हो जाता है । शरावती नदी से शिमोगा जिले के आसपास रहने वाले लोगों को बिजली एवं पानी मिला है । भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदियों में से एक नदी शरावती नदी है । इस नदी को प्रमुख उद्देश्य नदी घाटी परियोजना के तहत बनाया गया है । ऐसा कहा जाता है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने बहुउद्देश्य नदी घाटी परियोजना को आधुनिक भारत का मंदिर कहा था ।
इस परियोजना का सपना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देखा था । इस परियोजना के माध्यम से जल विद्युत का उत्पादन , सिंचाई प्रबंधन , बाढ़ नियंत्रण , पर्यावरण की रक्षा , मछली पालन का विकास , भू संरक्षण होगा । जिससे नए भारत का निर्माण करने में सहायता प्रदान होगी । समय बीतने के साथ-साथ यह परियोजना सफल होती गई और भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी शरावती के अलावा कई नदियां एवं बांध बनाए गए । जिसके बाद सिंचाई प्रबंधन , मछली पालन , जल विद्युत उत्पादन , बाढ़ नियंत्रण आदि में सहायता प्रदान हुई है ।
- नर्मदा नदी पर निबंध Narmada river essay in hindi
- गंगा नदी की आत्मकथा पर निबंध ganga ki atmakatha essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख शरावती नदी का उद्गम स्थल व् जानकारी sharavathi river information in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।