शरावती नदी का उद्गम स्थल व् जानकारी sharavathi river information in hindi

sharavathi river information in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं शरावती नदी का उद्गम स्थल व जानकारी को । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस लेख को पढ़ते हैं । भारत में कई नदियां हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं शरावती नदी की । शरावती नदी भारत की प्रमुख नदियों में से एक है । यह नदी पश्चिम घाट से निकलती है । यह नदी कर्नाटक से प्रारंभ होती है और कर्नाटक राज्य में ही समाप्त हो जाती है ।

sharavathi river information in hindi
sharavathi river information in hindi

शरावती नदी कर्नाटक के शिमोगा जिले से निकलती है । शरावती नदी की लंबाई लगभग 130 किलोमीटर है । शरावती नदी पर प्रसिद्ध जोग जलप्रपात निर्मित है । शरावती नदी की ऊंचाई 730 मीटर है । यह भारत की सबसे प्रमुख नदियों में से एक नदी मानी जाती है । शरावती नदी पर एक विद्युत परियोजना के तहत प्रोजेक्ट भी प्रारंभ किया गया था । जिसका उद्देश्य था विद्युत का निर्माण करना । शरावती विद्युत परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना थी ।

यह परियोजना शरावती नदी पर गेरसोप्पा जोग प्रताप पर स्थित है । यह प्रमुख परियोजनाओं में से एक है । इस परियोजना को तीन भागों में विभाजित किया गया है । जैसे कि गेरसोप्पा जल विद्युत परियोजना , शरावती विद्युत गृह , लिंगा नम की जल विद्युत परियोजना इस परियोजना को प्रारंभ करने के बाद कर्नाटक राज्य की जो विद्युत  समस्या थी उस समस्या से निजाद मिली है । इस परियोजना के प्रारंभ होने के बाद 1035 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन हुआ है ।

शरावती नदी भारत की प्रमुख नदियों में से एक है जिसका उद्गम कर्नाटक राज्य में होता है और कर्नाटक राज्य में ही समाप्त हो जाता है । शरावती नदी से शिमोगा जिले के आसपास रहने वाले लोगों को बिजली एवं पानी मिला है । भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदियों में से एक नदी शरावती नदी है । इस नदी को प्रमुख उद्देश्य नदी घाटी परियोजना के तहत बनाया गया है । ऐसा कहा जाता है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू  जी ने बहुउद्देश्य नदी घाटी परियोजना को आधुनिक भारत का मंदिर कहा था ।

इस परियोजना का सपना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देखा था । इस परियोजना के माध्यम से जल विद्युत का उत्पादन , सिंचाई प्रबंधन , बाढ़ नियंत्रण , पर्यावरण की रक्षा , मछली पालन का विकास , भू संरक्षण  होगा । जिससे नए भारत का निर्माण करने में सहायता प्रदान होगी । समय बीतने के साथ-साथ यह परियोजना सफल होती गई और भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी शरावती के अलावा कई नदियां एवं बांध बनाए गए । जिसके बाद सिंचाई प्रबंधन , मछली पालन , जल विद्युत उत्पादन , बाढ़ नियंत्रण आदि में सहायता प्रदान हुई है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख शरावती नदी का उद्गम स्थल व् जानकारी sharavathi river information in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *