शैलेश लोढ़ा का जीवन परिचय Shailesh lodha biography in hindi
Shailesh lodha biography in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं शैलेश लोधा जी के बारे में ये एक बहुत ही बेहतरीन कवि हैं साथ में ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी एक कवि हैं इन्हें तारक मेहता के उल्टा चश्मा नामक सीरियल की वजह से हर कोई जानता है, कई कवि सम्मेलन में भी उन्होंने भाग लिया चलिए जानते हैं शैलेश लोधा जी के बारे में शुरू से

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Shailesh_Lodha.jpg
शैलेश लोधा का जन्म 8 नवंबर 1969 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था इनके पिता का नाम श्याम सिंह लोधा है अभी ये फिलहाल में मुंबई में रहते हैं मुंबई में रहकर ही उन्होंने एक एक्टर के तौर पर पहचान बनाई है. शैलेश लोधा जी शुरू से ही पढ़ाई करने में बहुत ही होशियार थे बचपन से ही उन्हें कविता लिखने का भी शौक था बचपन में भी इन्हें कवि के रूप में जाना जाता था. शैलेश लोधा जी ने बीएससी किया है अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय जोधपुर में कार्य किया लेकिन शुरू से ही ये कुछ बहुत बड़ा करना चाहते थे उन्होंने कवि के तौर पर अपनी एक नई पहचान बनाई उन्होंने कई कवि सम्मेलनों में भाग लिया.
इनकी शादी स्वाति लोधा से हुई. शुरुआत में उन्होंने कॉमेडी सर्कस में कार्य किया है सीरियल बहुत ही अच्छा चला इसके बाद इन्हें सब टीवी के एक कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कार्य करने का मौका मिला वास्तव में यह सीरियल बहुत ही अच्छा चला और शैलेश लोधा जी ने एक नई पहचान बनाई.
आज शैलेश लोधा जी इस सीरियल की वजह से देश दुनिया में जाने जाते हैं वह इस सीरियल में भी एक कवि की भूमिका निभाते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से अभी तक चल रहा है यह सीरियल बहुत ही बेहतरीन सीरियल है बच्चे, बूढ़े, नौजवान हर कोई इस सीरियल को पसंद करता है उन्होंने इस सीरियल में दिलीप जोशी जी के साथ में कार्य किया है. दिलीप जोशी और शैलेश लोधा जी की जोड़ी बहुत ही अच्छी लगती है.
शैलेश लोधा जी ने तारक मेहता के उलटे चश्में के बाद 2012 में वाह-वाह क्या बात है नामक सीरियल में काम किया वास्तव में शैलेश लोधा जी एक बहुत ही प्रसिद्ध कवि हैं इन्होंने कई अवॉर्ड पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं. ये बहुत एक्टर भी हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक सीरियल में यह एक बहुत ही प्रमुख भूमिका निभाते हैं. शैलेश लोधा जी बचपन से जो चाहते थे उन्होंने अपना वह सपना पूरा किया और जीवन में एक बड़ी पहचान बनाई. हमें भी जीवन में अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ते रहना चाहिए धन्यवाद.
- दिशा वकानी की जीवनी Disha vakani biography
- दयानंद शेट्टी की जीवनी Dayanand shetty biography in hindi
इसी तरह के हमारे आर्टिकल Shailesh lodha biography in hindi को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले.