शाहीर शेख बायोग्राफी या जीवनी Shaheer sheikh biography in hindi

Shaheer sheikh biography in hindi

Shaheer sheikh – दोस्तों आज हम आपको इस बेहतरीन आर्टिकल के माध्यम से भारतीय  टीवी सीरियलों के बेहतरीन अभिनेता शाहीर शेख के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर शाहीर शेख के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Shaheer sheikh biography in hindi
Shaheer sheikh biography in hindi

Image source – https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0%A

शाहीर शेख के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में –  शाहीर शेख भारतीय टीवी सीरियलों के जाने-माने अभिनेता हैं जिन्होंने कई टीवी सीरियलों में बेहतरीन अभिनय करके अपने केरियल को सफल बनाया है । टीवी सीरियलों के जाने-माने अभिनेता शाहीर शेख का जन्म 26 मार्च 1984 को भारत देश के जम्मू एंड कश्मीर राज्य के भदेरवाह  मे हुआ था । शाहीर शेख के पिताजी का नाम शाहनवाज शेख है । शाहीर शेख  की माता जी का नाम दिलशाद शेख है । शाहिर शेख की एक बहन भी है जिसका नाम अलीफा शेख हैं । शाहीर शेख का एक भतीजा भी है जिसका नाम आदम शेख हैं ।

शाहीर शेख  कि एक भतीजी भी है जिसका नाम आइरन शेख हैं । शाहीर शेख का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था । शाहीर शेख अपने परिवार के बहुत करीब रहते हैं । शाहीर शेख को पूरा परिवार प्रेम करता है ।

शाहीर शेख की शिक्षा के बारे में – शाहीर शेख जब बड़े हुए तब वह पढ़ने लिखने में अपनी रुचि दिखाने लगे थे । जब शाहीर शेख की रुचि पढ़ाई की ओर देखी गई तब शाहीर शेख के पिता ने शाहीर शेख को स्कूली शिक्षा दिलाने के लिए हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में भर्ती करा दिया गया था । जहां से शाहीर शेख अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे थे । जब शाहीर शेख स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाते थे तब उनके स्कूल के शिक्षक उनकी मेहनत को देखकर शाहीर शेख की काफी प्रशंसा किया करते थे ।

जब वह अच्छे नंबर से पास होकर , रिजल्ट लेकर घर पर आते थे तब उनका पूरा परिवार उनका उत्साहवर्धन किया करता था । शाहीर शेख ने हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर थी । जब शाहीर शेख ने हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर ली थी तब शाहीर शेख और भी आगे पढ़ना लिखना चाहते थे जिसके लिए शाहीर शेख ने पुणे जाने का फैसला किया था । पुणे जाने के बाद शाहीर शेख ने पुणे में स्थित न्यू लॉ कॉलेज  मे एडमिशन ले लिया था जहां से वह वकालत की शिक्षा प्राप्त करने लगे थे । इसी कॉलेज से शाहीर शेख ने वकालत की पढ़ाई पूरी की थी ।

शाहीर शेख के टीवी सीरियलों के बारे में – शाहीर शेख ने जब अपनी कॉलेज की शिक्षा प्राप्त कर ली थी तब शाहीर शेख मॉडलिंग के क्षेत्र में मेहनत करने लगे थे और शाहीर शेख के द्वारा मॉडलिंग करके सफलता प्राप्त की गई है ।इसके बाद शाहीर शेख ने टीवी सीरियलों में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत क्या मस्त है लाइफ सीरियल से की थी । जब शाहीर शेख को 2009 में क्या मस्त है लाइफ सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था और इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी ।

इसके बाद शाहीर शेख के द्वारा 2011 में नव्या सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल में शाहीर शेख के अभिनय की काफी प्रशंसा की थी । इसके बाद शाहीर शेख के द्वारा 2011 में ही बेस्ट ऑफ लक निक्की सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय  की प्रशंसा भी काफी दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने शाहीर शेख के अभिनय की काफी प्रशंसा की थी ।

इसके बाद शाहीर शेख के द्वारा 2012 में तेरी मेरी लव स्टोरी सीरियल में अभिनय किया गया था जिस सीरियल में शाहीर शेख के अभिनय की काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब शाहीर शेख तेरी मेरी लव स्टोरी सीरियल में अभिनय कर रहे थे तब उनकी मेहनत और लगन को देखकर उनके साथ में अभिनय कर रहे लोगों के द्वारा उनकी मेहनत की काफी प्रशंसा की गई थी । इसके बाद शाहिर शेख के द्वारा 2013 में महाभारत सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

इसके बाद शाहीर शेख के द्वारा 2015 में कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद शाहीर शेख के द्वारा 2016 में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल में अभिनय किया गया था । इस सीरियल में शाहीर शेख की काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद शाहीर शेख के द्वारा 2018 में दास्तान ए मोहब्बत सलीम अनारकली सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।शाहीर शेख के द्वारा 2019 में ये रिश्ते हैं प्यार के सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल शाहीर शेख का जीवन परिचय Shaheer sheikh biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *