शब्बीर अहलूवालिया की जीवनी Shabbir ahluwalia biography in hindi

Shabbir ahluwalia biography in hindi

Shabbir ahluwalia biography-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज मैं आपको कुमकुम भाग्य में एक अभिनेता के तौर पर काम करने वाले शब्बीर अहलुवालिया के जीवन के बारे में बताने वाला हु उन्होंने अपने जीवन में बहुत से सीरियलों में काम करके हमारा मनोरंजन किया है ये एक नेगेटिव रोल निभाने वाले ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें ज्यादातर लोग पसंद करता है चलिए पढ़ते हैं शब्बीर अहलूवालिया के जीवन के बारे में

Shabbir ahluwalia biography in hindi
Shabbir ahluwalia biography in hindi

image source- https://id.wikipedia.org/wiki/Shabbir_Ahluwalia

शब्बीर अहलूवालिया का जन्म सन 1979 को मुंबई में हुआ था उनके दो भाई-बहन हैं इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई करने के बाद ग्रेजुएट किया और अपने कैरियर की शुरुआत की इन्होंने 20 साल की उम्र से ही सीरियलों में अभिनय किया.स्टार्टिंग में जब इन्होंने सीरियलों में काम किया तब उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने ऑडिशन दिए तो इन्हें सिलेक्ट कर लिया गया था लेकिन कभी-कभी इन्हें डायलॉग की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा

उन्हें लगता था कि शायद अब मैं इन सीरियल में काम नहीं कर पाऊंगा लेकिन इनकी लगातार की हुई मेहनत ने इन्हें आगे बढ़ा दिया और ज्यादातर सीरियल में ये रॉकस्टार कहलाने लगे.उनको गिटार बजाना बहुत पसंद है यह बचपन से गिटार बजाने में बड़ी रुचि रखते हैं साथ में ये एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर भी जाने जाते हैं फुटबॉल खेलना भी इन्हें पसंद है और ये अच्छी तरह से खेलते हैं.

इन्होने 2011 में शादी की इनकी पत्नी का नाम कांची कौल है जो कि एक अभिनेत्री हैं 2014 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया और इसके बाद सन 2016 में उन्होंने अपने दूसरे लड़के को जन्म दिया उन्होंने कुमकुम भाग्य के अलावा और भी कई सीरियल बनाएं जैसे कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी इस सीरियल में इन्होंने अनिकेत का किरदार निभाया.लोगों को इस सीरियल में उनकी भूमिका बेहद पसंद आई

इसके बाद उन्होंने और भी कई सीरियल जैसे कि कहीं तो मिलेंगे, कहानी घर घर की,क्या हादसा क्या हकीकत,काव्यांजलि,कसम से,कसौटी जिंदगी की जैसे फेमस सीरियलों में काम किया.कुमकुम भाग्य में इनका नाम अभिषेक है इसमें लोग इन्हें अभी कह कर बुलाते हैं.कुमकुम भाग्य में इनकी भूमिका को लोग सराहना करते हैं.उन्होंने अपने जीवन में फिल्मों में भी काम किया इनकी एक फिल्म सूट आउट एंड लोखंडवाला है जो इनकी पहली फिल्म थी इसके बाद उन्होंने एक और फिल्म मिशन इस्तंबूल मैं काम किया है.

Related- दीपिका सिंह की जीवनी Deepika singh biography in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Shabbir ahluwalia biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Shabbir ahluwalia biography in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को लगातार पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *