आत्मविश्वास का महत्व निबंध Self confidence essay in hindi language
Self confidence essay in hindi language
आत्मविश्वास दुनिया की एक ऐसी शक्ति है जो नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकती है,दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्होंने ये प्रूफ कर दिया है की aatmvishwas बड़ा से बड़ा कारनामा कर सकता है. मेने बहुत सारे ऐसे लोगो के बारे में आपको बताया है और आगे भी बहुत सारे लोगो के बारे में बताऊंगा,जिन्होंने सच में कमाल कर दिया है.
जैसे की दशरथ मांझी जिन्होंने एक विशाल पर्वत को भी नतमस्तक कर दिया है,इसके आलावा थॉमस एडिसन जिन्होंने १००० बार प्रयत्न करके एक बल्ब का अविष्कार करके नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिया है,इन सबके आलावा जिसने मोबाइल का आविष्कार किया है,वाकई में इन्होने वोह कमाल किया है की सभी को ये असंभव लगता है.
इन सबके आलावा एक ऐसी लड़की जो ठीक से चल भी नहीं सकती थी,जिसने अपने आत्मविश्वास के दम पर दुनिया में सबसे तेज दोड़ने का खिताब जीता है,और हम सबको प्रेरणा दी है की हम सब भी अगर चाहे तोह सबकुछ कर सकते है,दुनिया का ऐसा कोई सा भी काम नहीं जो मनुष्य ना कर सके,हम चाहे तोह हमारे आत्विश्वास के दम पर दुनिया में राज कर सकते है.
इन्हें भी पढिये-Mountain Man Dashrath Manjhi Life Story in Hindi
लेकिन फिर भी कुछ लोगो की सुनने में आता है की हम ये नहीं कर सकते है,ये हमारे बस का काम नहीं है,दोस्तों सच तोह ये है की अगर आपके अन्दर आत्मविश्वास हो तोह आप इस दुनिया के एक असंभव काम को भी संभव कर सकते है,इसमें बिलकुल भी शक नहीं है क्योकि दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति aatmvishwas ही है.
दोस्तों आत्मविश्वासी लोगो में कुछ महान गुण होते है हम उन्ही गुणों को बताने वाले है-
आत्मविश्वासी लोगो के गुण
स्वयं पर विश्वास-
आत्मविश्वासी व्यक्ति को स्वयं पर गहरा विश्वास होता है वह जिंदगी में जो भी काम करता है पुरे विश्वास के साथ काम करता है और किसी भी काम में शंका शब्द को निकाल देता है और जीवन में तब तक काम करता रहता है जब तक कि उसे सफलता ना मिल जाए,वह सोचता है कि मैं यह कर सकता हूं वह कभी भी अपने आप से हार नहीं मानता.
किसी भी परिस्थिति में निराश न होना-
दोस्तों जो आत्मविश्वासी लोग होते हैं वह किसी भी परिस्थिति में निराश या हताश नहीं होते हैं अगर वह किसी काम को करते हैं और उन्हें सफलता मिलती है तो वह खुश होते हैं लेकिन अगर उन्हें किसी काम को करते समय असफलता मिले तो वह निराश,हताश नहीं होते बल्कि सोचते हैं कि आखिर मुझे असफलता क्यों मिली है वह उन कारणों को ढूंढने की पूरी कोशिश करते हैं और निराश हुए बगैर उस काम को शुरू से करने की कोशिश करते हैं वह उस काम को और भी अच्छी तरह से करने की कोशिश करते हैं और आखिर में सफलता प्राप्त करते हैं.
अटूट आस्था-
आत्मविश्वासी व्यक्ति हमेशा अटूट आस्था के साथ काम करता है यानी वह पूरे मन लगाकर काम करता है,वह अपना पूरा फोकस काम करने में लगाता है और तब तक काम करता है जब तक कि सफलता ना मिल जाए
आत्मविश्वासी व्यक्ति दूसरे पर निर्भर नहीं होता-
दोस्तों आत्मविश्वासी व्यक्ति कभी भी किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होता वह जो भी काम करता है अपने दम पर करता है,वह सिर्फ भगवान और अपने आप पर बहुत ज्यादा विश्वास रखता है और काम करता है वैसे यह सही भी है क्योंकि हो सकता है कोई दूसरा व्यक्ति काम छोड़कर उस काम को अधूरा छोड़ जाए और परेशानी हम को झेलना पड़ेगी तो आत्मविश्वासी खुद के भरोसे पर करता है और कामयाबी पाता है
विनम्रता-
दोस्तों आत्मविश्वासी हमेशा विनम्रता को अपनाता वह दूसरों से विनम्रता से बात करता है और पूरे विश्वास के साथ बात करता है,आत्मविश्वासी व्यक्ति में ये गुण बहुत ही अच्छा होता है,आत्मविश्वासी व्यक्ति में ये जरूर देखने को मिलता है.
बड़ी कठिनाइयां में भी मार्ग से ना हटना-
आत्मविश्वासी व्यक्ति बड़ी-बड़ी कठिनाइयो में भी अपने मार्ग से नहीं हटते क्योंकि उसे अपने आप पर विश्वास होता है वह बड़ी बड़ी कठिनाइयों को भी चुनौती दे देता है और असंभव को भी संभव कर देता.
हमेशा कोशिश करना-
दोस्तों आत्मविश्वासी लोग हमेशा कोशिश करते रहते हैं उनके लिए जीत या हार का कोई ज्यादा मूल्य नहीं होता, वह तो सिर्फ अपने आत्मविश्वास के दम पर कोशिश करते रहते हैं आत्मविश्वासी अगर हार भी जाता है तो भी वह हार कर भी हार नहीं मानता वह दोबारा प्रयत्न करता है अगर उसे कभी हार मिलती है तो भी वह हार नहीं मानता और अपने काम में सुधार ला कर एक बार फिर से कोशिश करता है,वह हमेशा कोशिश करता ही रहता है
दोस्तों इन सबके अलावा भी मैं आपको कुछ कहना चाहूंगा कि हर एक व्यक्ति की तरह आत्मविश्वासी व्यक्ति के पास भी परेशानियां और चुनौतिया आती है लेकिन वह बिल्कुल भी हार नहीं मानता वैसे ज्यादातर लोगों को परेशानियां चुनौतियां कमजोर कर देती है लेकिन आत्मविश्वासी व्यक्ति को चुनौतियां,परेशानियां अंदर से मजबूत कर देती,वह इतना मजबूत हो जाता है की वह और भी ज्यादा कुछ करने के लिए सक्षम होता है.
अहंकार का ना आना-
दोस्तों आत्मविश्वासी व्यक्ति में अहंकार बिल्कुल भी नहीं होता है,वह अपने विश्वास के साथ काम तो करता है लेकिन उसमें अहंकार विद्यमान नहीं होता,बैसे भी अहंकार एक इंसान के पास उसकी सौंदर्य संपदा और या फिर आर्थिक रुप से क्षमता के कारण आता है लेकिन आत्मविश्वास इस के ठीक विपरीत है क्योंकि आत्मविश्वास में ऐसा कुछ भी नहीं होता है,आत्मविश्वास तो अंदर के विश्वास को कहते हैं जो कभी भी खत्म नहीं होता और हमारे अंदर अहंकार को जन्म नहीं देने देता.
मुश्किल काम को करना-
दोस्तों जो आत्मविश्वासी लोग होते हैं वह मुश्किल काम करने के लिए भी हमेशा तैयार होते हैं उनका मानना यह होता है कि वह सब कुछ कर सकते हैं उन्हें किसी भी काम को करने से डर नहीं लगता वह हमेशा सोचते हैं कि मैं सब कुछ कर सकता हूं मैं सब कुछ करने के लिए पैदा हुआ वह असंभव को भी संभव करने की ठान लेते हैं और घबराते नहीं बल्कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और कभी भी अपने लक्ष्य से भटकते नहीं.
दोस्तों कहने का मतलब है की आत्मविश्वास एक इन्सान का एक ऐसा गुण है जो जिस इन्सान के पास भी होता है वोह बड़ा ही किस्मत वाला होता है.
दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट aatmvishwas essay in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे,और हमारी अगली पोस्ट सीधे मेल द्वारा पाने के लिए हमें subscribe करे.
दोस्तों हमें comments के जरिये बताये की आपको self-confidence essay in hindi कैसा लगा.
इसे भी पढिये-आत्मविश्वास कैसे बढाए