टिक टॉक स्टार, सिंगर Sd dhaniya singer biography in hindi
टिक टॉक स्टार, सिंगर sd dhaniya singer biography in hindi
Sd dhaniya – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टिक टॉक स्टार सिंगर एस . डी धानिया के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर एस.डी धानिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://musicout.com/download/2-Peg-SD-Dhaniya
टिक टॉक स्टार, सिंगर एस . डी धानिया के बारे में – एस . डी धानिया टिक टॉक की एक बेहतरीन स्टार बन चुकी हैं । जिन्होंने कम समय में टिक टॉक पर अपने नाम का डंका बजा दिया है । एस . डी धानिया एक ऐसी सिंगर हैं जो अपने गानोंं से कई सारे लोगों का दिल जीत चुकी हैं । आज टिक टॉक पर एस . डी धानिया के गाने काफी लोग सुन रहे हैं । जो भी व्यक्ति पहली बार टिक टॉक पर एस . डी धानिया के सॉन्ग सुनता है वह एस . डी धानिया का फैन हो जाता है । एस . डी धानिया ने कम समय में टिक टॉक के माध्यम से सफलता प्राप्त की है । एस . डी धानिया एक बेहतरीन सिंगर होने केेेेेेेेेे साथ-साथ राइटर भी हैं ।
एस . डी धनिया ने अपने एक वीडियो में अपने बारे में यह कहा था कि उन्होंने टिक टॉक पर तकरीबन 6 से 7 महीने में सफलता प्राप्त कर ली थी । उन्होंने अपने परिवार के बारे में भी उस वीडियो में बताया है । उन्होंने अपने परिवार के बारे मे यह बताया है कि उनके परिवार के लोगों ने काफी मदद की है । अपने परिवार की मदद प्राप्त करने के बाद उनको हौसला प्राप्त हुआ था और उन्होंने टिक टॉक पर गाने गाकर सभी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है । कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के बाद एस . डी धानिया का होंसला काफी बड़ा है । वह हरियाणवी सॉन्ग गाकर सभी लोगों को खुश करती हैं ।
जब उन्होंने टिक टॉक पर एक्टिंग करना और गाने गाना प्रारंभ किया तब वह काफी मेहनत के साथ टिक टॉक पर काम कर रही थी और उनकी मेहनत उनके गानों मे दिखाई देती हैं । जब एस . डी धानिया को टिक टॉक की तरफ से यह ऑफर मिला कि वह गाने गाए तब उनको बहुत खुशी हुई थी और उन्होंने गाना गाने के लिए मेहनत करना प्रारंभ कर दिया था । पूरी लगन के साथ एस . डी धानिया टिक टॉक पर काम करने लगी थी । जब उनका पहला वीडियो टिक टॉक पर डाला गया तब काफी लोगों ने उनके उस वीडियो को पसंद किया था ।
आज वह टिक टॉक पर फेमस सिंगर स्टार के रूप में पहचानी जाती हैं । यह सफलता उनको आसानी से नहीं मिली है । उन्होंने काफी मेहनत की थी जिस मेहनत के कारण वह टिक टॉक की एक सफल स्टार सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुई है । वह बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहती थी जिसके लिए वह निरंतर मेहनत करती थी । जब एस . डी धानिया को टिक टॉक की ओर से गाना गाने का ऑफर मिला तब एस . डी धानिया यह जान चुकी थी कि यदि एक सिंगर के रूप में अपनी एक पहचान बनानी है तो अच्छेेे-अच्छे गाने लिखकर उन गानों को सुरीली आवाज में गाकर टिक टॉक पर अपलोड करना होगा । जब उनकी पहली वीडियो टिक टॉक पर अपलोड हुई तब उनको बहुत अधिक खुशी हुई थी ।
टिक टॉक स्टार, सिंगर एस . डी धानिया के सुपरहिट सॉन्ग के बारे में – एस . डी धानिया का सबसे सुपरहिट सॉन्ग । तेरी आंखों में आंसू ना आन देऊ बापू , कड़ी मेहनत बेकार न जाने दूं बापू , यहां जो लोग मारे हे ताने , मेरा टाइम आन दे इने आंख दिखाड़ के लखाड़ देेना बापू । यह सॉन्ग उनका सबसे सुपरहिट सॉन्ग है जिस हरियाणवी सॉन्ग को सभी लोगों ने पसंद किया है । इसके साथ साथ एस . डी धानिया के द्वारा भक्ति सॉन्ग भी गाए गए हैं । एस . डी धानिया का सबसे सुपरहिट भक्ति सॉन्ग यह है । घड़े गसुते फैन हो गए , मेरे आदे नेन हो गए , जब से आया शरण तेरी में , मेरे कदम दुनिया तेे देड़न हो गए , तन मेहता मन मेहता बस एक बात निकड पाली बकड़ बम बकड़ बम बम लहरी , तेरे सिवा कुछ भाता नहीं ।
इस तरह से यह उनका भक्ति सॉन्ग सुपरहिट सॉन्ग है जिस भक्ति सॉन्ग को कई सारे लोगों ने पसंद किया है । ऐसे सुपरहिट सॉन्ग एस . डी धानिया के द्वारा टिक टॉक पर अपलोड किए गए हैं जिन हरियाणवी सॉन्ग को काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा प्राप्त हुई है । यदि टिक टॉक स्टार सिंगर एस . डी धानिया के सुंदर-सुंदर सोंग्स सुनना चाहते हैं तो टिक टॉक पर उनके वीडियो अवश्य देखना चाहिए । जब हम उनके गाने सुनेंगे , उनकी वीडियो देखेंगे तब हमें पता चलेगा कि वह कितनी अच्छी सिंगर हैं ।
- अमित मिश्रा सिंगर की जीवनी amit mishra singer biography in hindi
- गायिका मंजरी का जीवन परिचय Manjari singer biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल टिक टॉक स्टार, सिंगर एस . डी धानिया का जीवन परिचय Sd dhaniya singer biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।