पटाखे विरोधी नारे say no to crackers slogans in hindi

say no to crackers slogans in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं पटाखे विरोधी नारे। दोस्तों हम सभी दिवाली एवं कई अन्य समारोहों पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए पटाखे चलाते हैं। पटाखे चलाने से हमें एक नहीं कई तरह के नुकसान है, पटाखे वायु प्रदूषण फैलाते हैं एवं ध्वनि प्रदूषण की वजह से कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को कई समस्याएं होती हैं एवं कई तरह के रोग भी इनसे निकलने वाले धुएं की वजह से हो सकते हैं।

say no to crackers slogans in hindi
say no to crackers slogans in hindi

पटाखे चलाने में यदि आप थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो यह आपके जीवन के लिए काफी घातक हो सकते हैं, एक तरह से देखें तो पटाखे हमारे पर्यावरण और हमारे लिए नुकसानदायक ही हैं। आज हम पढ़ेंगे पटाखे विरोधी नारों को तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को

  1. पटाखों पर रुपए बर्बाद ना करो, पर्यावरण के साथ खिलवाड़ ना करो
  2. पटाखे तुम चलाओगे तो जीवन में तुम पछताओगे
  3. मैंने अब ये ठाना है, पटाखो को ना चलाना है
  4. पर्यावरण को बचाएंगे, पटाखों से दूर हो जाएंगे
  5. प्रदूषण मुक्त दिवाली होगी तभी घर घर में खुशहाली होगी
  6. हम सबने ठाना है, प्रदूषण को दूर भगाना है
  7. शर्म करो थोड़ी शर्म करो, पर्यावरण के साथ तुम खिलवाड़ ना करो
  8. पटाखे चलाना भूलिए, खुशहाल जीवन जीना सीखिए
  9. पटाखे चलाकर कुछ पल खुश हो जाओगे बाद में पछताओगे
  10. क्यों धूम्र प्रदूषण फैलाते हो, पर्यावरण को प्रदूषित करते जाते हो
  11. धूमधाम से तुम दिवाली मनाओ लेकिन पटाखे तुम ना चलाओ
  12. पटाखों से प्रदूषण फैलता है, पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है

दोस्तों हमें बताएं कि पटाखों पर हमारे द्वारा लिखे यह नारे say no to crackers slogans in hindi आपको कैसे लगे, पसंद आये हो तो इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पाने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *