बाघ बचाओ पर नारे save tiger quotes, slogan in hindi

save tiger quotes in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं बाघ बचाओ पर विचार एवं नारे आप इन्हें जरूर पढ़ें। बाघ हमारे भारत देश का राष्ट्रीय पशु है यह एक मांसाहारी जानवर है जो कई छोटे जीव जंतुओं को खाकर अपनी जीविका चलाता है। यह जंगल में रहता है लेकिन आजकल के इस आधुनिक युग में लोग जंगलों की कटाई कर रहे हैं जिस वजह से बाघ की भी प्रजाति धीरे-धीरे लुप्त हो रही है चलिए पढ़ते हैं बाघ बचाओ पर हमारे नारों को

save tiger quotes, slogan in hindi
save tiger quotes, slogan in hindi
  1. बाघों की प्रजाति को लुप्त होने से बचाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर योजना काफी कारगर साबित हुई है
  2. जब तक हम बाघ जैसे जानवरों को अनुकूल वातावरण देने के बारे में नहीं सोचेंगे तब तक बाघ जैसे जानवरों की प्रजाति को खतरा ही है
  3. राष्ट्रीय पशु बाघ जिस तरह से लुप्त हो रहा है यह बात विचार करनी चाहिए
  4. स्कूल के बच्चे यदि बाघ संरक्षण के बारे में समझे तो वास्तव में काफी बदलाव आ सकता है और बाघ जैसे जानवरों की प्रजाति लुप्त होने से बच सकती है
  5. बाघों की प्रजाति को लुप्त होते देखकर सरकार ने भी उचित कदम उठाए हैं

save tiger slogan in hindi

  1. बाघों की प्रजाति को बचाएंगे, पर्यावरण को हम बचाएंगे
  2. हर संभव हम प्रयत्न करें, बाघों की प्रजाति का संरक्षण करें
  3. हम आगे बढ़ते जाएं, बाघों का संरक्षण करते जाएं
  4. बाघों का संरक्षण हम करें, यह वादा हम करें
  5. बाघों का संरक्षण करते चलें, सरकार का सहयोग हम करते चलें
  6. वनों की कटाई हम ना करें, बाघों का संरक्षण हम करें
  7. बाघों को हम बचाएंगे, जीवन में आगे बढ़ते जाएंगे
  8. बाघो को अनुकूल वातावरण प्रदान करें, उनके जीवन का हम ख्याल करें
  9. पर्यावरण को बचाएं, बाघ को बचाएं
  10. बाघो की दहाड़ सुनाई नहीं देती है, फिल्मों में ही सुनाई देती है
  11. जंगल का राजा बाघ है, लुप्त होता ये बाघ है
  12. बाघ संरक्षण के उपाय बताएं, जीवन में हम सहयोग करते जाएं
  13. वनो कि हम रक्षा करते चलें, बाघो का भी संरक्षण करते चले
  14. हर संभव प्रयत्न करें, बाघों को बचाने का प्रयत्न करें
  15. बाघों को बचाएं हम, उनके अनुकूल वातावरण बनाए हम
  16. बाघ राष्ट्रीय पशु है, इसका संरक्षण बड़ा जरूरी है।

दोस्तों हमें बताएं कि बाघ बचाओ पर हमारे द्वारा लिखित विचार एवं नारे save tiger quotes, slogan in hindi आपको कैसे लगे इसी तरह के आरतिकल को पढ़ने के लिए हमें कमेंट्स के जरिए जरूर बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा जिससे हमें प्रोत्साहन मिल सके और नए-नए आरतीकल हम आपके लिए ला सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *