ईंधन बचाओ पर विचार व स्लोगन Save fuel quotes, slogan in hindi

Save fuel quotes in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हमारे जीवन में ईंधन बहुत ही महत्वपूर्ण है पहले हम जहां खाना बनाने के लिए लकड़ी, कोयले आदि का उपयोग करते थे वहीं आजकल के जमाने में हम गैसिय ईंधनो का उपयोग करने लगे हैं। हमें इन ईँधनों का उपयोग ठीक तरह से करना चाहिए इनका बिल्कुल भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि वास्तव में ईंधन हमारी सबसे बड़ी जरूरत है आज हम ईधन पर कुछ विचार और नारे आपके लिए लेकर आए हैं आप इन्हें जरूर पढ़े तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को

Save fuel quotes, slogan in hindi
Save fuel quotes, slogan in hindi
  1. ईंधन आजकल के जमाने की एक जरूरत है इसे हमें बचाना चाहिए
  2. हमें जरूरत पड़ने पर ही ईंधन का उपयोग करना चाहिये
  3. जरूरत से ज्यादा यदि आप ईधन का उपयोग करते हैं तो आप अपने भविष्य को खतरे में डालते हैं
  4. आजकल के जमाने में ईंधन का उपयोग बहुत अधिक किया जा रहा है
  5. आजकल के लोग घर से बाहर भी मोटरसाइकिल बगैर निकलना नहीं चाहते अगर ईंधन ना हो तो वास्तव में जीवन थम जाएगा
  6. हमें ईंधन का सदुपयोग करना चाहिए इसका दुरुपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
  7. पहले लोग घर में खाना बनाने के लिए लकड़ी, कोयला जैसे ईधनो का उपयोग करते थे लेकिन आजकल गैसीय ईंधनो का उपयोग अधिक हो रहा है

ईंधन पर नारे save fuel slogan in hindi

  1. ईंधन का उपयोग सीमित करें हम ना अब इसका दुरुपयोग करें
  2. ईंधन को हम बचाएंगे जीवन में खुशियां लाएंगे
  3. ईंधन है आज की जरूरत हम सबको है इसकी जरूरत
  4. ईंधन का दुरूपयोग ना करेंगे जीवन को सुरक्षित करेंगे
  5. ईंधन की उपयोगिता बढ़ती जाएगी पर्यावरण को प्रदूषित करती जाएगी
  6. ईंधन को संरक्षित करें जीवन को सुरक्षित करें
  7. जब ईधन को बचाओगे तभी मोटर बाइक चला पाओगे

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Save fuel quotes in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Save fuel slogan in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *