July 13, 2019
पक्षी बचाओ पर स्लोगन Save Birds Slogan in Hindi
Save Birds Slogan in Hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं पक्षी बचाओ पर हमारे द्वारा लिखित नारे आप इन्हें जरूर पढ़ें. दोस्तों पक्षी हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन आजकल पक्षियों की संख्या दिनादिन कम होती जा रही है. आज हम देखें तो गर्मियों के मौसम में पक्षियों को सही समय पर पानी ना मिल पाना एवं तेज धूप के कारण पक्षियों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है चलिए पढ़ते हैं पक्षी बचाओ पर हमारे द्वारा लिखित इन नारों को
- पक्षियों को बचाओ, उनके जीवन को बचाओ
- छतों पर पानी रखते जाओ, पक्षियों की रक्षा करते जाओ
- पेड़ पौधों को नष्ट ना करो, पक्षियों का घर नष्ट ना करो
- पक्षियों को बचाओ, पर्यावरण को बचाओ
- जन जन की यही आवाज हो, पक्षियों की सुरक्षा की आवाज हो
- पक्षियों के घोसले हम ना मिटाएंगे, उनके जीवन को हम बचाएंगे
- खेतों में आग ना लगाओ, पक्षियों को खाख होने से बचाओ
- हर संभव प्रयत्न होगा, पक्षियों को बचाने का प्रयत्न होगा
- पक्षियों से भी करो प्यार, कभी ना करो इन पर अत्याचार
- इनके जीवन की रक्षा करते चलो, पर्यावरण को रंग बिरंगा बनाते चलो
- ची ची करती चिड़िया आई है, अपनी रक्षा की पुकार करने आई है
- पक्षियों से जीवन रंगबिरंगा होगा, इनके बिना जीवन में कुछ खास ना होगा
- जल की कमी ना होने देंगे, पक्षियों को ना मरने देंगे
- पक्षियों के घोंसले ना मिटाएंगे, उनके जीवन को बचाएंगे
- चारों ओर पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देगी, तभी जीवन में खुशहाली होगी
- पक्षियों को गुम होने से बचाओ, इनके अस्तित्व को बचाओ
- पक्षी अनमोल है, पर्यावरण में इनका बडा मोल है
- सुबह शाम वह पक्षी आ जाता है, अपने जीवन को बचाने की पुकार करता जाता है
- पक्षी बहुत सुंदर दिखते हैं, पर्यावरण की शोभा बढ़ाते हैं
- इनके जीवन से खिलवाड़ ना करो, इनके जीवन की रक्षा तुम करो
- अगर प्रकृति का संतुलन बनाना है, तो पक्षियों को बचाना है
दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह पक्षी बचाओ पर नारे Save Birds Slogan in Hindi आपको कैसे लगे हमे जरुर बताये.