जीवन में सत्य का महत्व पर निबंध Satya ka mahatva essay in hindi
Satya ka mahatva essay in hindi
हेलो फ्रेंड्स कैसे हो आप सभी,दोस्तों आज का हमारा टॉपिक बेहद खास है हमारा टॉपिक है satya ka mahatva essay in hindi और आशा है इस निबंध को आप बड़ी ही गहराई से समझेंगे और अपने जीवन में बहुत कुछ बदलाव लाएंगे दोस्तों जिंदगी में सत्य का बड़ा ही महत्व है
सत्य एक ऐसी बोली है जब हम किसी से सच बोलते हैं तो हमारी जिंदगी में हमें बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलता है,आज के युग में सत्य का बड़ा ही महत्व है सत्य हमारे जीवन का एक हिस्सा है अगर दुनिया में हर एक इंसान सत्य बोले तो हमारा पूरा देश बहुत आगे बढ़ सकता है,सत्य एक ऐसी बोली है जो भले ही दिखता नहीं लेकिन करता सबकुछ है
जब भी हम किसी से सत्य बोलते हैं तो सामने वाला हमारे हाव भाव से समझ जाता है कि हम सत्य बोल रहे हैं और जब भी हम झूठ बोलते हैं तो सामने वाला समझ जाता है कि हम झूठ बोलते हैं क्योंकि सत्य झूठ बोलने में हमारे शरीर के हिस्से अलग-अलग तरह से प्रेरित हो जाते हैं जिससे सामने वाले को है एहसास हो जाता है की ये सत्य कह रहा है या झूठ.
दोस्तों हम दुनिया में कोई सा भी काम कर रहे हो,अगर वह काम हम सत्य के साथ करेंगे तो वाकई में हम उस काम में बहुत ज्यादा विकास कर सकते हैं और अगर झूठ के साथ उस काम की शुरुआत करेंगे तो पक्का है कि आप उस काम में कोई ज्यादा सफलता अर्जित नहीं कर पाएंगे क्योंकि लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे और आप उस काम को छोड़ कर घर पर बैठ जाओगे इसलिए सत्य के महत्व को समझिए सत्य एक दुनिया की ऐसी चीज है जो भले ही दिखती नहीं लेकिन करता सब कुछ है
दोस्तों आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नौकरियां करते हैं अपने बॉस से झूठ बोलते हैं तो उनकी नौकरी में हमेशा खतरा मंडराता रहता है क्योंकि जब भी बॉस को पता लगेगा तो वह हमें नौकरी से निकाल देगा अगर हम उसी नौकरी को सत्य बोलकर करते हैं तो हमैं किसी से भी डरने की जरूरत नहीं क्योंकि जहां सत्य है वहां पर कभी डर नहीं होता क्योंकि सत्य बोलने वाला व्यक्ति कभी किसी से नहीं डरता.
दोस्तों हमको सत्य के महत्व को समझने की जरूरत है,आज के जमाने में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो कहते हैं इस जमाने में सत्य के सहारे नहीं जिया जा सकता लेकिन दोस्तों मैं आपसे कहना चाहूंगा कि सत्य ही ईश्वर है सत्य ही जीवन है सत्य ही सब कुछ है,अगर आपने सत्य का साथ ना छोड़ा तो यह मान लीजिए कि भले ही शुरुआत में आपको कुछ मुसीबतें आ जाए लेकिन चांदनी तो आपकी ही होगी
क्योंकि सत्य बोलने वालों की कभी हार नहीं होती जीवन में हमेशा उनको बड़ी कामयाबी मिलती है चाहे वह नौकरी हो चाहे वह बिजनेस हो,अगर आप कोई सा भी बिजनेस करते हैं और अगर आप उसमे झूठ का सहारा लेते है तो सॉरी आपका बिज़नेस लम्बे समय तक नहीं चल पायेगा.
सत्य का महत्व पता नहीं है तो आप कभी भी उस बिजनेस में सफल नहीं हो पाएंगे,आप हमेशा अपने बिजनेस में लोगों से सत्य और ईमानदारी से वार्तालाप करें यकीन कीजिए लोग आप पर विश्वास करने लगेंगे और आप अपने बिजनेस में सफलता की उन ऊंचाइयों पर पहुंच जाओगे जहां तक तो आपने भी कभी उम्मीद नहीं की होगी,दोस्तों दुनिया में सबसे बड़ी चीज सत्य है इस से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता आप इसे अपना कर देखिए इसके महत्व को समझ कर देखिए आप बहुत आगे बढ़ोगे
दोस्तों इन सबके अलावा कुछ राजनेता भी होते हैं जो झूठ बोल कर अपना काम चलाते हैं लेकिन जनता सब कुछ देखती है,आप एक बार सच बोल कर देखिए,आप राजनीति में लोगों से अच्छा व्यवहार और उनसे सत्य बात बोल कर देखिए आप बहुत आगे बढ़ोगे.दोस्तों लेकिन ज्यादातर राजनेताओं को तो सिर्फ अपनी कुर्सी की पड़ी होती है सत्य की कुछ नहीं पड़ी होती,आप अगर सत्य के मार्ग पर चढ़ते हो तो जिंदगी में आप बहुत बड़े लेवल पर पहुंच सकते हो क्योंकि जनता भगवान है ये सब कुछ जानती है कि कौन गलत है और कौन सही है?
दोस्तों हम सब देखते हैं कि प्राचीन काल से लोग बदल रहे हैं लोगों के स्वभाव में बहुत सारे बदलाव आ रहे हैं,प्राचीन काल में जहां पर लोग सत्य पर विश्वास करते थे वही आज वह झूठ पर विश्वास करने लगे हैं उनको सत्य पर विश्वास नहीं होता,हम सभी आज के लोगों को सत्य के महत्व को समझना होगा क्योंकि झूठ कुछ पल के लिए हमें आनंद देता है लेकिन समय के साथ में उसका आनंद सब कुछ गायब हो जाता है क्योंकि दुनिया में सत्य ही एक ऐसी चीज है जो हमारे साथ लंबे समय तक रह सकती है हम इसके साथ लंबे समय तक खुश रह सकते है
प्राचीन काल में लोग सत्य बोलने के लिए कुछ भी कर सकते थे वह सत्य बोलने के लिए किसी से नहीं डरते थे लेकिन आजकल तो ज्यादातर लोग सत्य पर विश्वास ही नहीं करते,हम सभी को सत्य पर विश्वास करने की जरूरत है सत्य के महत्व को समझने की जरूरत है तभी हम हमारी जिंदगी में कुछ अच्छा कर सकेंगे तभी हम हमारी आने वाली पीढ़ी को कुछ अच्छा कर सकेंगे.
प्राचीन काल में लोग सत्य को बनाए रखने के लिए मरने के लिए भी तैयार होते थे क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा प्यार सत्य से होता था क्योंकि उनको सत्य के महत्व के बारे में पता था क्योंकि जीत हमेशा सत्य की होती है और होता भी ऐसा ही है,दोस्तों आज के हर एक नवयुवक को सत्य के महत्व को समझना होगा सत्य ही ईश्वर है सत्य ही सब कुछ है
हमारे जीवन में सत्य का सबसे ज्यादा महत्व है दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि दुनिया के ज्यादातर लोग झूठ बोलते हैं तो हमारे सत्य बोलने से क्या परिवर्तन होगा,दोस्तों उन लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि दूसरों के बारे में मत सोचिए आप पहले अपने अंदर बदलाव लाने की सोचिए क्योंकि जब आप अपने अंदर बदलाव लाओगे तभी आप जिंदगी में विकास कर पाओगे तभी आप अपने परिवार वालों को कुछ अच्छा सिखा पाओगे.
हो सकता है आपको देखते हुए लोग भी बदलना शुरु कर दें जो सही मार्ग होता है बस आप तो उस पर चलने की कोशिश कीजिए,हिम्मत रखिए ये मत सोचिये की कोई उस मार्ग पर चलेगा कि नहीं क्योंकि बदलाव एक इंसान ही करता है इसलिए आप सत्य के महत्व को समझते हुए हर समय हर जगह लोगों से सत्य ही बोले क्योंकि दुनिया में सत्य का सबसे ज्यादा महत्व होता है,दोस्तों सत्य है तो सब कुछ है सत्य के बिना कुछ भी नहीं हो सकता.
अगर आपको हमारी पोस्ट satya ka mahatva essay in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें,हमने हमारी पोस्ट को लिखने में काफी मेहनत की है अगर आप हमें बताना चाहिए तो हमें इसके बारे में essay on importance of truth in hindi कमेंट के जरिए बताइए की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.