सर्व शिक्षा अभियान Sarva shiksha abhiyan slogan in hindi

Sarva shiksha abhiyan slogan in hindi

दोस्तों आज के जमाने में शिक्षा चारो और बहुत ही तेजी से फेल रही है,आज हम देखते है की पहले की तुलना में गाव गाव तक स्कूल फ़ैल चुके है,जहा से लोगो को शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलता है,दराह्सल शिक्षा आज के मनुष्य की बहुत जरुरी आवश्यकता है,क्योकि इसके बगेर किसी भी चीज को समझने में दिक्कत आती है,शिक्षा एक इन्सान को जिन्दगी में आगे बढने में मदद करती है,इसी शिक्षा को और भी आगे फेलाने के लिए बहुत सारे शिक्षा अभियान चलाये गए जिनका मकसद यही था की गाव गाव तक हर एक बच्चा बच्ची पढा लिखा हो,और लोगो में ज्ञान का भण्डार हो.आज हम जानेंगे सर्व शिक्षा अभियान के नारे जो आपको जीवन में आगे बढने में और गाव गाव तक शिक्षा का प्रसार करने में मदद करेंगे.

सब पढें सब बढें

 

शिक्षा है अतुल्य गहना इसे हमेशा पहनाते रहना.

 

तुम मानो मेरा कहना शिक्षा से दूर कभी ना रहना.

 

शिक्षा की जिम्मेदारी,यही है समझदारी.

 

अगर एक भी बच्चा छूटेगा तोह संकल्प हमारा छूटेगा.

 

लड़का लड़की एक सामान,शिक्षा से दोनों बनेंगे महान.

 

पिताजी सुनलो बिनती हमारी,पड़ लिखने की है उम्र हमारी.

 

जहा ज्ञान का दीप जलता है,वहा अँधेरा कभी ना रहता.

 

परिवार में खुशहाली लाओ,घर में सबको पढाओ.

 

जो अनपड रह जाता है वोह एक दिन पछताता है.

 

जाग उठे अब नर और नारी,शिक्षित होने की अब सबकी तैयारी.

 

दोस्तों उम्मीद है की आपको ये नारे बहुत पसंद आये होंगे क्योकि हर एक नारे का उद्धेश्य यही है की हर एक नागरिक पढा लिखा हो और हर एक के अन्दर ज्ञान का भण्डार हो,इसलिए इस हर एक नारे से सीख लीजिये और किसी भी व्यक्ति को अनपढ मत रहने दीजिये,और जब हर एक इन्सान पड़ेगा तोह हमारा देश भी विकास करेगा.
दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपनी email id पर पाने के लिए हमें subscribe करे और हमें comments के जरिये बताये की हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *