सरिता खारवाल का जीवन परिचय sarita kharwal biography in hindi
sarita kharwal biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सरिता खारवाल के बारे में जानकारी। सरिता खारवाल जोकि एक गायिका है जिन्होंने कई सारे गाने गाए हैं, जो हम यूट्यूब पर देख सकते हैं चलिए जानते हैं इनके बारे में और भी बहुत कुछ जानकारी
image source-https://www.hungama.com/artist/sarita-kharwal/102491/
सरिता खारवाल एक ऐसी गायिका हैं जो काफी तेजी से प्रसिद्ध होती जा रही हैं, जिनके यूट्यूब पर हमें कई राजस्थानी सॉन्ग सुनने को मिलते हैं। इन्होंने यूट्यूब पर कुछ राजस्थानी विवाह सॉन्ग भी गाए हैं, जो लोगों ने काफी पसंद भी किये है। इनके गानों में कई गाने हैं जैसे कि जोशी जी री अली गली में, सगाजी वाली थाने बुलावे जैसे कई ऐसे गाने हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं, जो विवाह सॉन्ग हैं
इसके अलावा इनका एक विवाह सॉन्ग गाड़ी महारे शीशम की होती भी काफी प्रसिद्ध है। इन्होंने कुछ भजन भी गाए हैं जो कि काफी लोगों को पसंद आए। उन्होंने 2020 में भी कई प्रसिद्ध गाने गाए जैसे कि केम रे केम, फुल्की आदि। सरिता खारवाल तेजी से प्रसिद्ध होती राजस्थानी गायिका हैं।
दोस्तों यदि आपके पास सरिता खारवाल के बारे में sarita kharwal biography in hindi और भी अधिक जानकारी है तो आप हमारे साथ शेयर करें, हमें कमेंट्स के जरिए बताएं हम आपके नाम के साथ उस जानकारी को शेयर जरूर करेंगे। हमारे द्वारा दी जाने वाली यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करना।