संजय लीला भंसाली की जीवनी sanjay leela bhansali biography in hindi
sanjay leela bhansali biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको फिल्म जगत के मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक संजय लीला भंसाली के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से संजय लीला भंसाली के जीवन के बारे में पढ़ेंगे .
image source – http://www.pinkvilla.com/entertainmen
जन्म स्थान व् परिवार – संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1964 को भारत के मुंबई में हुआ था . संजय लीला भंसाली के पिता का नाम नवीन भंसाली है . संजय लीला भंसाली के पिता नवीन भंसाली भी एक फिल्म निर्माता थे . संजय लीला भंसाली की माता का नाम लीला भंसाली है . संजय लीला भंसाली की बहन का नाम बेला सहगल है . संजय लीला भंसाली को कविता पढ़ना एवं संगीत सुनना बहुत ही अच्छा लगता है . संजय लीला भंसाली एक भारतीय फिल्म निर्देशक , निर्माता , स्क्रीन राइटर एवं संगीत निर्माता है .
फिल्मी केरियर – संजय लीला भंसाली जी भारतीय फिल्म निर्देशक , निर्माता एवं स्क्रीन राइटर और संगीत निर्माता है जिन्होंने कई फिल्में बनाई है और वह फिल्म सुपरहिट रही थी . संजय लीला भंसाली ने फिल्म जगत में अपने कैरियर की शुरुआत विधु विनोद चोपड़ा के साथ असिस्टेंट के रूप में की थी . उन्होंने सन 1996 में खामोशी फिल्म बनाई थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी . इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं जो कि सुपरहिट रही है जैसे कि खामोशी , देवदास , हम दिल दे चुके सनम , सांवरिया , गुजारिश , गोलियों की रासलीला रामलीला आदि .
संजय लीला भंसाली ने कभी भी अपने फिल्मी केरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है . संजय लीला भंसाली की सबसे कमाऊ फिल्म देवदास थी . इस फिल्म से संजय लीला भंसाली की बहुत अधिक कमाई हुई थी . संजय लीला भंसाली ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ मिलकर शुरुआत में दो फिल्में बनाई थी जो फिल्म 1942 में अ लव स्टोरी एवं 1989 में परिंदा है यह दोनों फिल्म सुपर हिट रही थी . इन्हीं दो फिल्मों के बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म जगत में अपने नाम का डंका बजाया था .
संजय लीला भंसाली की प्रमुख फिल्में – संजय लीला भंसाली ने सन 1996 में खामोशी फिल्म बनाई थी . इस फिल्म के हीरो सलमान खान थे और इस फिल्म की हीरोइन मनीषा कोइराला थी . इसके बाद संजय लीला भंसाली ने सबसेअच्छी फिल्म 2002 में देवदास बनाई थी और इस फिल्म के हीरो शाहरुख खान एवं हीरोइन ऐश्वर्या राय थी . संजय लीला भंसाली की यह फिल्म काफी चर्चाओं में रही थी . इस फिल्म के माध्यम से संजय लीला भंसाली की काफी कमाई हुई थी .
2018 में पद्मावत फिल्म भी उनकी सुपरहिट रही थी . बाजीराव मस्तानी फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी सुपरहिट रही थी .यह फिल्म संजय लीला भंसाली के लिए भाग्यशाली साबित हुई थी क्योंकि संजय लीला भंसाली को इस फिल्म के सर्वश्रेष्ठ होने पर ही संजय लीला भंसाली को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था .
पुरस्कार – संजय लीला भंसाली को 2015 में राष्ट्रपति के द्वारा पदम श्री से सम्मानित किया गया था . संजय लीला भंसाली को कई बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिल चुका है . यह पुरस्कार उनको उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए दिए गए थे . संजय लीला भंसाली जब कोई फिल्म बनाते हैं तो है उस फिल्म में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रखते हैं . संजय लीला भंसाली फिल्म निर्देशकों , हीरो , हीरोइनो से घिरे रहते है .
- रणवीर सिंह जीवन परिचय Ranveer singh biography hindi
- दीपिका पादुकोण की कहानी deepika padukone biography hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख संजय लीला भंसाली की जीवनी sanjay leela bhansali biography in hindi यदि आपको अच्छी लगे तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .