संजय दत्त की जीवनी Sanjay dutt biography in hindi
Sanjay dutt biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें लोग संजय दत्त के नाम से जानते हैं यह बॉलीवुड के एक ऐसे हीरो हैं जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्मों में काम किया है यह बॉलीवुड के अभिनेता सुनील दत्त और फिल्मों की अभिनेत्री नरगिस दत्त की संतान है तो चलिए पढ़ते हैं संजय दत्त के पूरे जीवन के बारे में

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/
जन्म और परिवार
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को भारत के मुंबई में हुआ था ये संजू बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं इनके पिता का नाम सुनील दत्त एवं माता का नाम नरगिस है इनके तीन बच्चे हैं यह एक अभिनेता के साथ में फिल्म प्रोड्यूसर और एक अच्छे कॉमेडियन और राजनेता भी हैं।
कैरियर की शुरुआत
संजय दत्त ने सबसे पहले अपनी स्कूल की पढ़ाई की उसके बाद जब वह आगे की पढ़ाई कर रहे थे तो किसी कारणवश उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी और अपने पिता के साथ फिल्मों में काम करने लगे।
संजय दत्त के कैरियर की शुरुआत में बहुत ही उतार चढ़ाव देखने को मिले है। शुरुआत में संजय दत्त कई तरह के ड्रग्स लेते थे ड्रग्स लेने की आदत संजय दत्त को लग चुकी थी जिस वजह से अगर यह किसी दिन ड्रग्स नहीं लेते तो इन्हें बहुत सी शारीरिक परेशानियां होती थी। इनके पिता एक अच्छे इंसान थे जब इनके पिता को इस बारे में बात पता लगी तो वह अपने बेटे संजय दत्त को लेकर विदेश में ट्रीटमेंट दिलवाने भी ले गए।
काफी मुश्किलों के बाद कुछ हद तक संजय दत्त को ड्रग्स लेने की आदत से निजात मिल पाया दरअसल संजय दत्त का एक दुश्मन था जो दोस्त की शक्ल में उसको एक बुरी आदत लगा रहा था और उसको बर्बाद कर रहा था इसी बीच संजय दत्त का कई लड़कियों के साथ अफेयर भी रहा। संजय दत्त ने अपने पिता के साथ कई फिल्में बनाई। संजय दत्त के पिता संजय दत्त के लिए एक आदर्श पिता है संजय दत्त हमेशा उनकी तारीफ करते हैं।
संजय दत्त ने सबसे पहले अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म रेशमा और शेरा में काम किया यह फिल्म 1971 में रिलीज हुई उसके बाद 1981 की चर्चित फिल्म Rocky में उन्होंने काम किया इस फिल्म के भी डायरेक्टर सुनील दत्त थे। संजय दत्त के पिता हमेशा संजय दत्त को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करते थे, संजय दत्त को बुरी आदतों से दूर अपने जीवन में अच्छी आदतें अपनाने का संदेश देते थे।
जिंदगी में उतार चढ़ाव और और एक आतंकवादी होने का आरोप लगना
दरअसल संजय दत्त के पिता कुछ लोगों की मदद करते थे जिस वजह से संजय दत्त के पिता और संजय दत्त को कई तरह की धमकियां मिलना शुरू हुई थी कुछ लोग उन्हें मारने और उनके घर को आग लगाने की धमकी दिया करते थे इसी वजह से संजय दत्त ने अपने और अपने परिवार वालों और अपने घर को बचाने के लिए अपने घर में कुछ हथियार रखे लेकिन कुछ समय बाद वह हथियार पुलिस के हाथ लग गए और सभी लोग संजय दत्त को एक आतंकवादी समझने लगे।
उस समय कई अखबारों में इस तरह की न्यूज़ भी छपी की संजय दत्त क्या वाकई में एक आतंकवादी है? क्या यह आतंकवादियों के साथ मिला हुआ है? लेकिन किसी के पास पुख्ता प्रमाण नहीं था। संजय दत्त ने शुरुआत में बहुत सी बुराइयां थी जब अवैध हथियार रखने की वजह से संजय दत्त को 5 साल की सजा हुई तब अदालत में जज साहब ने कह दिया था कि संजय दत्त कोई आतंकवादी नहीं है लेकिन अवैध हथियार रखने की वजह से इन्हें 5 साल की सजा सुना दी गयी
फिर संजय दत्त जेल में रहे और तरह तरह की परेशानियों से जूझते रहे उन पर कई तरह के आरोप लगते रहे। कुछ समय बाद संजय दत्त के पिता इस दुनिया से चलेगा चले गए। संजय दत्त को जीवन में शुरू से ही उतार चढ़ाव था संजय दत्त को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
संजय दत्त की फिल्में
संजय दत्त ने 1982 में फिल्म विधाता बनाई इस फिल्म में फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई थे इसके बाद उन्होंने 1985 में जान की बाजी नामक फिल्म में काम किया यह फिल्म 1985 में रिलीज हुई इस फिल्म में इनका नाम विजय कुमार सक्सेना था। इन्होंने 1989 में ताकतवर, हम भी इंसान हैं जैसी फिल्में बनाई इसके बाद उन्होंने 1990 में थानेदार, क्रोध, तेजा जैसी फिल्में बनाई इन्होंने 1996 में विजेता और नमक फिल्म बनाई इसके बाद उन्होंने 1998 में दुश्मन, अचानक फिल्म में काम किया इन्होंने 2000 के दशक में खूबसूरत, बागी, चल मेरे भाई, जंग जैसी फिल्में बनाई।
2001 में इन्होंने जोड़ी नंबर वन फिल्म बनाई है ये फिल्म बहुत ही अच्छी चली इन्होंने 2002 में अजय देवगन के साथ हम किसी से कम नहीं नामक फिल्म बनाई इसके बाद उन्होंने राजकुमार रानी की फिल्म मुन्ना भाई MBBS फिल्म में काम किया इस फिल्म में उन्होंने अपने पिताजी के साथ काम किया उन्होंने एक अजनबी, टैक्सी नंबर नौ दो ग्यारह जैसी फिल्में बनाई।
इन्होंने मुन्ना भाई की सफलता के बाद लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म बनाई इन्होंने फिल्मों में निर्देशन भी किया उन्होंने अपने निर्देशन में कुछ फ़िल्में बनाई हैं इन्होंने फिल्म ऑल द बेस्ट में अजय देवगन के साथ काम किया यह फिल्म रोहित शेट्टी की एक कॉमेडी फिल्म थी इन्होंने फिल्म नो प्रॉब्लम में भी यस के रोल को निभाया है इन्होंने सलमान खान की जबरदस्त मूवी Ready में एक मैरिज मजिस्ट्रेट के रोल को निभाया है यह रोल भले ही कम समय का था लेकिन बहुत ही अच्छा था इन्होंने 2011 में और भी कुछ फिल्में जैसे की डबल धमाल और फिल्म रावण मैं काम किया।
उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म Son of Sardaar बनाई जिसमें उन्होंने बिल्लू के रोल को निभाया उन्होंने आमिर खान की जबरदस्त फिल्म PK मूवी में एक रोल निभाया है यह फिल्म राजकुमार हिरानी की है उन्होंने साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 मैं भी काम किया है उन्होंने अपने जीवन में और भी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। 2018 में संजय दत्त की बायोग्राफी के ऊपर एक फिल्म भी बनी है इस फिल्म का नाम संजू है जो कि एक बेहतरीन फिल्म है।
पुरुस्कार
संजय दत्त अपने जीवन में कैसे भी हो लेकिन संजय दत्त एक बेहतरीन कलाकार हैं इसलिए उन्हें अपनी फिल्मों के लिए कई तरह के पुरस्कार प्राप्त हुए हैं हम संजय दत्त का बॉलीवुड में स्वागत करते हैं और हमेशा आशा करते हैं कि वह इसी तरह से नई नई फिल्में बनाकर हमारा मनोरंजन करते रहे।
- जॉन अब्राहम की जीवनी John abraham biography in hindi
- रणवीर सिंह जीवन परिचय Ranveer singh biography hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Sanjay dutt biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.