संगती का फल कविता Sangati ka phal poem in hindi
Sangati ka phal poem in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी ये कविता Sangati ka phal poem in hindi आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है दोस्तों सभी जानते हैं संगति का फल होता है हम अपने जीवन में जैसे लोगों की संगति करते हैं हमें उसका फल उसी प्रकार मिलता हैं.जैसे कि यदि हम अच्छे लोगों की संगति करते हैं तो हम खुश रहते हैं और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है जबकि हम बुरे लोगों की संगति से बहुत सी परेशानियों के घेरे में आ सकते हैं और जिंदगी में अपना अमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं हम सभी को चाहिए हम अच्छे लोगों की संगति करें और जीवन में हमेशा आगे बढ़े.चलिए पढ़ते हैं आजकी हमारी इस कविता को
बुरी संगती का फल बुरा होता है
अच्छी संगती का फल अच्छा होता है.
सफल लोगो की संगती से सफलता का परिणाम मिलता हैं.
हम जो भी आज हैं सब संगती का परिणाम होता हैं.
क्रोधी की संगती से व्यक्ति क्रोधी बनता है
छल कपटी की संगती से छल कपटी बनता हैं.
सत्संगति से व्यक्ति सत्यवादी बनता हैं
और देश को हमेशा महान बनाता हैं.
वो जीवन में हमेशा आगे बढ़ता हैं
और देश दुनिया में अपने सपने साकार करता हैं.
अच्छी संगती से परिवार बदल सकता हैं
बुरी संगती से परिवार बर्बाद हो सकता हैं.
संगती से ही एक अमीर और गरीब बनता है.
संगती से ही ख़ुशी का माहोल बनता हैं.
नारी शक्ति पर कविता Nari shakti poem in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी ये कविता Sangati ka phal poem in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिये बताएं आपको हमारी ये कविता कैसी लगी.अगर आप चाहें हमारी लिखी इस कविता को अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.