संदीप माहेश्वरी “Sandeep Maheshwari Biography in Hindi”

sandeep maheshwari biography in hindi

sandeep maheshwari biography in hindi-हेलो फ्रेंड्स दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाला हूं जिसने अपने जीवन में बहुत सी नाकामयाबी झेली है और आज एक वैल्यू लेवल इंसान है जो भारत में एक मोटिवेटर के  रूप में जाने जाते हैं,इनका नाम है संदीप महेश्वरी

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
image source: https://en.wikipedia.org/wiki/File:Sandeep_Maheshwari.jpg

संदीप माहेश्वरी/ Sandeep Maheshwari शुरू से ही कुछ अच्छा करना चाहते थे,जब उन्होंने 12th पास किया तो उन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन दुर्भाग्यवश फैमिली के कुछ ऐसे हालात थे कि उनको साथ में कुछ जॉब करना था इसलिए उन्होंने बीच में ही कॉलेज  को छोड़  दिया इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी में अपना भविष्य बनाने का सोचा उन्होंने फोटोग्राफी की और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की लेकिन  इसमें भी उनका कैरियर नहीं बन सका काफी मेहनत के बाद भी उन्हें इसमें कामयाबी हांसिल नहीं हुयी तो इन्होंने इसके बाद 2001 में एक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुआत  की और उसमे काफी मेहनत करने के बावजूद भी आखिर वह इस बिजनेस में सफल नहीं हो पाए लेकिन फिर भी यह निराश नहीं हुए लगातार मेहनत करते रहे और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बाद इन्होंने कंपनी बनाई और इसमें उन्होंने बहुत सारे रुपए निवेश किए लेकिन आखिर वह कंपनी बंद हो गई और उनका काफी नुकसान भी हुआ लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और एक बार फिर उन्होंने अपना काम शुरू किया फोटोग्राफी का.

उन्होंने एक इमेज बाजार डॉट कॉम नाम की वेबसाइट लांच की जिसके द्वारा ये फोटोग्राफी का काम करने लगे,वेबसाइट बहुत ही अच्छी चली और आज इनका सालाना टर्नओवर 100000000 से भी ज्यादा होता है आज ये इमेज बाजार के मालिक तो है ही साथ में एक मोटिवेटर के रूप मे भी जाने जाते है बहुत सारे लोग इनका सेमिनार अटेंड करते हैं सबसे खास बात यह है कि जितने भी इन्होने seminar लगाए हैं उन सेमीनारों को लगाने के लिए उन्होंने बिल्कुल भी फीस नहीं ली है,सेमिनार लगाने का इनका सिर्फ एक ही मकसद रहता है कि लोगों को वो कुछ प्रेरणा दे सकें दोस्तों वाकई में संदीप माहेश्वरी जी एक ऐसे इंसान है जिससे हमको बहुत प्रेरणा लेने की जरूरत है उनके जीवन से हमको काफी कुछ सीख मिलती है.

सबसे पहली अगर आप जीवन में कुछ पाना चाहते हो तो उसमें आपको असफलता तो जरूर ही मिलेंगी, आपको उन असफलताओं का सामना करना होगा उसके बाद अगर आप कोई काम करते हो और उसमें आपको असफलता मिलती है तोह आपको उसमें असफलता मिली है इस कारण उससे निराश हो जाओ आप कोई अपने हिसाब का(जो आपको पसंद हो) काम कीजिए,आप कोई दूसरा काम करके उसमें सफलता हासिल कर सकते हो.

आपको जिंदगी में अगर कामयाब होना है तो कुछ ऐसा करना होगा जिसमें आपकी रुचि हो जैसे की संदीप माहेश्वरी की रुचि शुरू से ही फोटोग्राफी में थी और वाकई में वह फोटोग्राफी के द्वारा आज एक सक्सेसफुल इंसान बने इसलिए जिंदगी में आपको जो भी कामयाबी हासिल करना हो जहां भी आपको पहुंचना हो सबसे जरूरी है की उसमें आपकी रुचि होना चाहिए.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट “Sandeep Maheshwari Biography in Hindi” पसंद आया हो तोह इसे शेयर जरुर करे,और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की “Sandeep Maheshwari success story in Hindi” कैसे लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *