सांच को आंच नही कहानी Sanch ko aanch nahin story in hindi

sanch ko aanch nahin story in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी कहानी sanch ko aanch nahin story in hindi आपके लिए बहुत ही प्रेरणादायक है कहते हैं जो इंसान सच के साथ चलता है उसको कभी आंच नहीं आती यही सीख देती है आज की हमारी ये कहानी तो चलिए पढ़ते हैं हमारी इस कहानी को
काफी समय पहले की बात है एक गांव में दो दोस्त रहते थे एक दोस्त ईमानदार था वहीं दूसरी ओर उसका दोस्त बेईमान था जो किसी भी तरह दूसरों को लूटने का विचार किया करता था एक दिन की बात है कि दोनों दोस्त शहर की ओर जा रहे थे तभी ईमानदार दोस्त के पास कुछ धन था उसने अपने दूसरे दोस्त से कहा कि मैं अपने साथ धन नहीं ले जा सकता मैं इस धन को कहीं पर रख देता हूं तभी उसका दूसरा दोस्त कहने लगा कि तू धन इस पेड़ के अंदर छुपा दे तभी उसने अपना पूरा धन पेड़ के अंदर छुपा दिया और वह दोनों दूसरे शहर चले गए और शाम तक अपने घर पर पहुंच गए अब जैसे ही वह ईमानदार दोस्त अपना धन लेने के लिए उस पेड़ के पास गया तो उसे उस पेड़ में कुछ भी नजर नहीं आया उसका सारा धन गायब हो चुका था उसने जब एक बार अपने उस दूसरे दोस्त से कहा कि धन के बारे में तुम्हारे और मेरे अलावा किसी को भी पता नहीं था बताओ मेरा धन कहां पर है तभी वह बोला धन के बारे में मुझे कुछ नहीं पता.

sanch ko aanch nahin story in hindi
sanch ko aanch nahin story in hindi

हो सकता है धन कोई चोर ले गए हो तभी वह दोनों पेड़ के पास गए और उस बेईमान दोस्त ने दूसरे दोस्त से कहा कि तू इस जंगल की बनदेवी से बात करके अपने धन के बारे में क्यों नहीं पूछता वह तुझे बता देगी कि धन किसने छुपाया है तभी उसने आवाज की तो पेड़ से उत्तर में दूसरी आवाज आई उसने जब अपने धन के बारे में पूछा तो उधर से आवाज आई कि धन यहां से किसी ने चोरी कर लिया है इस तरह से बेईमान दोस्त ने अपने दोस्त को समझाया लेकिन उस ईमानदार दोस्त ने पेड़ के चारों और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जब आग लगी तभी उस पेड़ में छुपा हुआ एक व्यक्ति निकला गया वह व्यक्ति उस बेईमान दोस्त का मामा था उन दोनों ने षड्यंत्र करके इस चोरी की पूरी योजना बनाई थी लेकिन जो दोस्त ईमानदार था जो हमेशा सत्य के मार्ग पर चलता था उसको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा उसने वहां के न्यायाधीश से अपने लिए न्याय मांगा और उन दोनों बेईमान लोगों को सजा मिली इसलिए कहते हैं सांच को कभी आंच नहीं इसलिए हमें जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए.

Related- जीवन में सत्य का महत्व पर निबंध

दोस्तों अगर आपको हमारी कहानी sanch ko aanch nahin story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें.हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारी कहानी कैसी लगी.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *