समय अमूल्य धन है निबंध Samay amulya dhan hai essay in hindi
Samay amulya dhan hai essay in hindi
samay ka mahatva nibandh in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Samay amulya dhan hai essay in hindi आप सभी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है.दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम समय के महत्व के बारे में जानेंगे.दुनिया में कहते हैं धन सबसे बड़ा होता है.हम कोई भी चीज खरीद सकते हैं लेकिन समय नहीं खरीद सकते.समय से बड़ा धन नहीं है समय तो धन से भी बढ़कर है.समय का कोई मूल्य नहीं हो सकता वाकई में समय अमूल्य होता है हमारे द्वारा लिखे गए आज के आर्टिकल को कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल कॉलेज की परीक्षा में लिखने के लिए जानकारी ले सकता हैं तो चलिए पढते है आज के हमारे इस आर्टिकल को.
समय अमूल्य धन है इससे बढ़कर धन नहीं है हमें समय का महत्व समझते हुए इसका सदुपयोग करना चाहिए समय ही सबसे बढ़कर है जिस इंसान ने समय को अमूल्य समझा और उसका सदुपयोग किया वह वाकई में सफल होता है और जीवन में बहुत कुछ हासिल कर पाता है.दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो समय का महत्व नहीं समझते और निरंतर अपना समय बर्बाद करते रहते हैं.हमारे जीवन का समय एक बार हमारे जीवन से निकल जाए तो वह वापस नहीं आता हम कितनी भी कोशिश करें उस समय को दोबारा नहीं ला सकते इसलिए हमें समय पर सही काम करना चाहिए और समय के महत्व को समझते हुए सफलता की बुलंदियों को छूना चाहिए.
आजकल हम देखें कि अगर किसी भी विद्यार्थी से कहां जाए कि आप इस विषय की तैयारी करो तो ज्यादातर उनका जवाब होगा कि सर हम कल करके लाएंगे लेकिन कल किसने देखा है हमें उन विद्यार्थियों को समझाना चाहिए की कल कभी नहीं आता समय अमूल्य होता है जो समय आपका निकल गया वह दोबारा नहीं आएगा इसलिए हमें समय को अमूल्य समझते हुए अपना कोई भी काम अभी करना चाहिए उसे कल पर नही टालना चाहिए.
कहते हैं पैसे सबसे जरूरी होते हैं वह मूल्यवान होते हैं लेकिन समय तो वह है जिसका कोई मूल्य नहीं है यानी समय तो अनमोल है उसका मुकाबला किसी से नहीं किया जा सकता.आज हम दुनिया में देखें तो बहुत से लोग गरीब हैं बहुत से लोग अमीर हैं जो गरीब हैं उन्होंने कहीं ना कहीं अपने समय का सही उपयोग नहीं किया उन्होंने समय को अमूल्य नहीं समझा लेकिन जो अमीर हैं जो अपने जीवन में सफल हो चुके हैं जो अपने सपनों को पूरा कर चुके हैं उनके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वह समय को अनमोल समझते हैं,समय को सबसे महत्व देते हैं तभी वह सफल हैं क्योंकि समय ही सब कुछ है.
सफल लोग हमेशा समय को महत्व देते हुए हमेशा अच्छा करते हैं वह समय को बर्बाद नहीं करते वह एक टाइम टेबल बनाकर अपना हर 1 मिनट का सदुपयोग करते हैं और जीवन में सफल होते हैं और दुनिया में उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है.
Related- समय का सदुपयोग हिंदी निबंध Samay ka sadupyog par nibandh
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दुनिया भगवान की तरह पूजती है लेकिन लोग सिर्फ उसकी सफलता को देखते हैं हम अगर उनकी सफलता के बारे में जाने तो हम जानेंगे कि इनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए समय को अमूल्य समझा है उनका एक एक मिनट उस काम के लिए समर्पित रहा है तभी वो इतने बड़े कामयाब इंसान बन पाये हैं.
हम सभी को चाहिए कि हम अपने समय का एक एक मिनट का टाइम टेबल बना ले और उस एक एक मिनट का सदुपयोग करते हुए जीवन में मेहनत करते चले जाएं.हम जीवन में हर एक काम में सफलता जरूर पा सकेंगे. जरा सोचिए कि अगर समय का चक्र एक पल के लिए भी रुक जाए तो क्या होगा इस दुनिया में उछल-पुथल हो जाएगी क्योंकि समय निश्चित होता है हम सभी को भी समय के एक एक क्षण को समझने की जरूरत है उसको व्यर्थ गंवाना नहीं चाहिए.
हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो समय के बहुत ही पावन्द रहे हैं जैसे कि महात्मा गांधी.महात्मा गांधी जी एक एक मिनट के पाबंद थे.कभी-कभी देखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति निश्चित किए हुए समय से 1 मिनट भी लेट आया तो महात्मा गांधी जी ने उसे माफ नहीं किया क्योंकि वह समय के पाबंद थे इसलिए आज उन्हें दुनिया जानती है.
उन्होंने अपने समय के हर मिनट का सदुपयोग करके दुनिया में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है कि जब तक हम रहेंगे महात्मा गांधी को याद करते रहेंगे क्योंकि उन्होंने इस समय का सदुपयोग करके इस समय को अमूल्य समझकर अपने समय को स्वतंत्रता दिलवाने में हमारी मदद की है और हम स्वतंत्र होकर आजादी की सांस ले रहे हैं इसलिए हमें हमेशा अपने एक एक मिनट का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि यह समय अमूल्य है समय ही धन है समय की महत्वता हम शब्दों में बयान नहीं कर सकते क्योंकि समय का कोई भी मूल्य नहीं है वह तो अनमोल है.
- समय किसी का इंतजार नहीं करता निबंध Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta
- समय नियोजन पर कविता Samay niyojan hindi poem
- समय का महत्व पर कविता Samay ka mahatva poem in hindi
- समय के मूल्य पर कहानी Story on value of time in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Samay amulya dhan hai essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के लिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Samay amulya dhan hai essay in hindi कैसा लगा अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
nice. but can be made more better by adding thoughts , slogans,headings, famous poems related to the topic .This will make your essay more attractive .
thank you
Essay is attractive by slogans and nothing . U don’t no any thing
nice . but can be made more attractive by adding slogans , headings , famous poems related to the topic.
VERy attractive
Very nice and attractive