सामाजिक समरसता पर निबंध Samajik samrasta essay in hindi

Samajik samrasta essay in hindi

हमारा भारत देश एक विशालकाय देश है इस देश में कई जाति, धर्म के लोग रहते हैं इन धर्मों के अलग-अलग नियम होते हैं जिस वजह से कई मायनों में इन धर्मों के लोगों में भेदभाव होता है और किसी भी देश के विकास में यह सामाजिक भेदभाव सही नहीं है इस सामाजिक भेदभाव की वजह से कई सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

Samajik samrasta essay in hindi
Samajik samrasta essay in hindi

सामाजिक समरसता से तात्पर्य इस सामाजिक समस्या को खत्म करना और समाज के सभी वर्गों के लोगों में प्रेम भाव उत्पन्न करके सामाजिक समरसता अपनाना है यानी समाज के सभी लोग मिल जुलकर प्रेम पूर्वक रहें और उनमें एकता हो यही सामाजिक समरसता कहलाती है जिस देश में सामाजिक समरसता होती है वह देश बहुत ही तेजी से विकास करता है क्योंकि सामाजिक समरसता की बेहद जरूरत होती है .

जब देश के लोग एक होंगे तब देश मे एकता होगी और अगर देश में कोई समस्या होगी तो सभी लोग मिलजुलकर समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करेंगे वास्तव में हमारे देश में सामाजिक समरसता की अति आवश्यकता है। पुराने समय से ही समाज में कई तरह की समस्याएं जैसे कि अपने जाति, धर्म को श्रेष्ठ समझना, निम्न जाति वर्ग का शोषण करना, उनके साथ छुआछूत जैसा व्यवहार करना।

इस तरह के व्यवहार की वजह से निम्न वर्ग के लोगों की स्थिति काफी खराब हुई उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई। सामाजिक समरसता से समाज के लोगों में एकजुटता आती है और सभी जाति, धर्म के लोग मिलजुलकर एक साथ रहते हैं। सामाजिक समरसता एक तरह से समाज के लोगों की एक दूसरे के प्रति परस्पर प्रेम भावना होती है।

हम सभी एक दूसरे पर निर्भर हैं निम्न वर्ग के लोग जो निम्न जाति से हैं जो गरीब हैं अगर हम उनसे किसी भी तरह का छुआछूत जैसा व्यवहार करते हैं या हम उनका शोषण करते हैं तो हमें समझना चाहिए कि यह लोग भी इंसान हैं इन्हें भी आगे बढ़ने का हक है यह भी अपने आप में हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारे घर में बहुत सारी ऐसी वस्तुये होती हैं जिनका निर्माण निम्न वर्ग के लोग करते हैं फिर उनसे छुआछूत कैसा?

पहले के जमाने से आज तक छुआछूत जैसी समस्याएं लगभग खत्म होती जा रही हैं लेकिन पूरी तरह से खत्म नही हो पाई है हम सभी को समाज में एकता बनाए रखने के लिए सामाजिक समरसता को अपनाना चाहिए और देश को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाना चाहिए।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Samajik samrasta essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *