साक्षी तंवर की जीवनी Sakshi tanwar biography in hindi
Sakshi tanwar biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको टेलीविजन सीरियल की एक ऐसी अदाकारा के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्मों के साथ में कुछ टेलीविजन सीरियल में भी अपनी एक्टिंग दिखाई है वास्तव में यह एक बेहतरीन कलाकार है इनके पसंदीदा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन है चलिए पढ़ते हैं साक्षी तंवर के बारे में शुरू से

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/
जन्म और परिवार
साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी सन 1973 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था इनके पिता जी एक सीबीआई ऑफिसर रह चुके हैं.साक्षी तंवर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कई जगह से की क्योंकि इनके पिता जी का कई बार ट्रांसफर होता रहता था उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के एक कॉलेज से की.वह मुंबई में अपने पूरे परिवार के साथ रह रही हैं लेकिन इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
कैरियर की शुरुआत
ये एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1998 के show में host बनकर की इसके बाद उन्होंने और भी कई सीरियलों में काम किया इन्होंने सबसे पहले 2000 में एक बेहतरीन सीरियल कहानी घर घर की मैं पार्वती अग्रवाल के रोल को निभाया इसके बाद उन्होंने कुटुंब नामक सीरियल में काम किया इस सीरियल में इनका नाम माया था इसके बाद इन्होंने 2004 के सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में काम किया यह सीरियल भी काफी चर्चित रहा.
2010 के चर्चित सीरियल बालिका वधू में उन्होंने काम किया यह सीरियल भी इनका बहुत अच्छा रहा यह सीरियल कलर्स चैनल पर आता था. 2011 में शुरू होने वाले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं मैं इन्होंने प्रिया कपूर के रोल को निभाया यह सीरियल बहुत ही अच्छा चला.2013 में उन्होंने एक थी नायिका में काम किया. 2017 में उन्होंने राम कपूर के साथ सीरियल करी तू भी मोहब्बत मैं काम किया. यह अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में एक कंटेस्टेंट के रूप में आएं.
कुछ फिल्में
उन्होंने अपने जीवन में कुछ फिल्मों में भी काम किया 2006 में उन्होंने फिल्म ओ रे मनवा मैं काम किया है इस फिल्म में उनका रोल संध्या का था इसके बाद उन्होंने और भी फिल्मे कोफ़ी हाउस नामक फिल्म में कविता के रोल को निभाया इन्होंने 2011 के एक सीरियल आतंकवादी अंकल मैं काम किया इन्होंने मोहल्ला अस्सी नामक फिल्म में भी काम किया.इन्होंने 2016 की आमिर खान की फिल्म दंगल में दया कोर के रोल को निभाया इस तरह से उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया हैं.
पुरुष्कार
उन्होंने जीवन में काफी बेहतरीन सीरियल एवं फिल्मों में काम किया है इन्हें कहानी घर घर की नामक सीरियल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया है इसके अलावा इन्हें कहानी घर घर की सीरियल के लिए और भी कई पुरस्कार प्रदान किए गए.बड़े अच्छे लगते हैं में इन्होंने राम कपूर के साथ में काम किया था इस सीरियल के लिए भी इन्हें कई सारे पुरस्कार प्रदान किए गए इनके जीवन का यह सीरियल भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ वास्तव में यह एक बेहतरीन अदाकारा है इन्होंने हमारा मनोरंजन किया है हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह से ये हमारा मनोरंजन करती रहें।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Sakshi tanwar biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.