सकारात्मक सोच पर कहानी sakaratmak soch ki adbhut shakti par kahani
दोस्तों सकारात्मक सोच दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है,दुनिया में अगर हम कोई भी काम शुरू करते हैं और वह सकारात्मक सोच के साथ करते हैं तो उसमें कामयाबी पढ़ने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं,दुनिया में अगर हम कोई काम करते हैं लेकिन नकारात्मक सोचते हैं तो उस काम में कामयाबी पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है क्योंकि अगर आप नकारात्मकता के साथ कोई काम करते हो तो फिर काम भी आपसे उसी तरह का होता है इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोचिए,मैंने अक्सर देखा है कि अगर कोई पॉजिटिव सोचता है तो जिंदगी में वह काफी आगे बढ़ जाता है और एक बड़ा मुकाम हासिल करता है
हर इंसान को दुनिया में मुसीबते आती है और सच तो यह है कि उन मुसीबतों से निकलने का रास्ता होता है लेकिन लोग अपनी नकारात्मकता के विचारों के कारण उस परेशानी यह मुसीबत का सामना नहीं करते लेकिन अगर आपने सच्चे मन से एक सकारात्मक विचारधारा के साथ वह काम क्या प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालने की कोशिश की तो यह पक्का है दोस्तों कि आप जिंदगी में उस प्रॉब्लम का या बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम का हल ढूंढ लोगे इस आर्टिकल को लिखते समय मुझे एक कहानी याद आती है जो कुछ समय पहले मैंने कहीं पर पढ़ी थी तोह चलिए sakaratmak soch ki adbhut shakti पर आधारित इस kahani को.
एक गांव में एक बहुत बड़ा राक्षस था,गांव वाले उस विशालकाय आकार वाले राक्षस से बहुत घबराते थे,उनको लगता था की इस राक्षस को मारने का कोई भी तरीका नहीं है क्योंकि आकार में बहुत बड़ा है,उस गांव में एक लड़का था जब उसको सारी बात पता चली तो उसने गांव वालों से कहा कि राक्षस बड़ा है तो ये खुशी की बात है, उसकी बात सुनकर गांव वाले अचंभित हो गए कि एक साधारण सा लड़का क्या कह रहा है फिर उस लड़के ने कहा कि अगर राक्षस आकार में छोटा होता तो उस पर छोड़ा गया निशान चूक सकता था लेकिन राक्षस बड़ा है इसलिए उस पर लगाया गया निशान कभी भी नहीं चुकेगा इसलिए राक्षस मारा जाएगा.
गांव वाले बहुत ही खुश हुए और अंत में उस बच्चे की सूज भुज और सकारात्मक शक्ति के कारण वो राक्षस मारा गया और सारा गांव उस राक्षस के आतंक से बच गया और सारा गांव खुश हुआ इसलिए आपसे मैं कहता हूं कि दुनिया में सकारात्मक शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है,इससे बड़ी कोई भी शक्ति नहीं है इसलिए आप सकारात्मकता अपनाये और अपनी जिन्दगी में बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन करे क्योंकि सकारात्मक सोच अद्भुत शक्ति है इसका मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता.
अगर आपको हमारी ये prernadayak पोस्ट sakaratmak soch ki adbhut shakti par kahani पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा फेसबुक पेज like करना ना भूले.
Related Posts

जिन्दगी में खतरा “inspirational hindi story on risk”

1 घंटे का समय prernadayak hindi kahani
