सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू के बारे में Sahara group editor manoj mannu ki biography in hindi
Sahara group editor manoj mannu ki biography in hindi
Sahara group editor manoj mannu – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://e4mevents.com/enba-2019/speakers
सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू के बारे में – सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर काम करते हुए सफलता प्राप्त की है । सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू ने एक एंकर और रिपोर्टर के रूप में अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत ग्वालियर से की थी । जब मनोज मन्नू को ग्वालियर के स्वदेश पेपर में काम करने का मौका मिला तब मनोज मन्नू ने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था और उन्होंने स्वदेश पेपर में अपनी मेहनत और लगन से काम करके स्वदेश पेपर को उन्नति के रास्ते पर चलाने का काम किया था ।
इसके बाद उनकी मेहनत और लगन के चर्चे चारों तरफ किए जाने लगे थे ।जब मनोज मन्नू को सहारा ग्रुप की ओर से काम करने का मौका मिला तब वह बहुत अधिक खुश हुए थे । जब उनको सहारा ग्रुप में काम करने का मौका दिया गया तब उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से काम करना प्रारंभ कर दिया था क्योंकि मनोज मन्नू यह जानते थे कि यदि मुझे एक सफल , एंकर बनना है तो यह मेरे सामने एक चुनौती है और उस चुनौती को मुझे स्वीकार करनी होगी । इसी सोच के साथ मनोज मन्नू सहारा के लिए कार्य करने लगे थे । कई समय तक सहारा ग्रुप में मनोज मन्नू काम करते रहे ।
उनके कार्य शैली को काफी सराहना प्राप्त होने लगी थी । जब उनकी मेहनत के चर्चे चारों ओर होने लगे तब मनोज मन्नू को सहारा समूह के छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चैनल का हेड बना दिया गया था जिस कार्य को उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया था । इससे पहले भी मनोज मन्नू को जो जिम्मेदारी सहारा ग्रुप के द्वारा दी गई थी वह जिम्मेदारी पूरी मेहनत और लगन के साथ उन्होंने निभाई थी । उनकी कार्यशैली , दृढ़ संकल्प को देखते हुए मनोज मन्नू को सहारा प्रबंधन रेवेन्यू फील्ड का काम भी दिया गया था और उन्होंने इस फील्ड में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जिस प्रदर्शन को देखने के बाद सहारा ग्रुप के सभी अधिकारियों की नजर में मनोज मन्नू आ गए थे ।
इसके बाद वह निरंतर सफलता की ओर बढ़ते गए थे । उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए मनोज मन्नू को 6 चैनल के ग्रुप के लिए एडिटर घोषित कर दिया गया था । मनोज मन्नू ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का फैसला किया था । मनोज मन्नू को एक एडिटर के रूप में समय नेशनल छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , समय बिहार , झारखंड , समय उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , समय राजस्थान और समय उर्दू चैनल इन सभी चैनलों की जिम्मेदारी मनोज मन्नू को सौंपी गई थी और इस जिम्मेदारी को अपने ऊपर लेकर मनोज मन्नू ने पूरी मेहनत और लगन के साथ काम किया था जिस काम की प्रशंसा आज सहारा ग्रुप के अधिकारियों के द्वारा की जाती है ।
जब उनके कार्य शैली के बेहतर परिणाम देखे गए तब सुब्रत राय के द्वारा एक आंतरिक मेल जारी किया गया था जिस मेल में यह लिखा था कि मनोज मन्नू टीवी ग्रुप के एडिटर होंगे और विजय राय प्रिंट होंगे । मनोज मन्नू का जन्म ग्वालियर में हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी ग्वालियर मे रहकर की थी । जब उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की तब से लेकर आज तक उन्होंने जो भी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी उस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया है । मनोज मन्नू कभी भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे हैं ।
अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने सहारा एडिटर के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिस योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । कई बार उनको अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए , जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ा था । परंतु वह कभी भी परिश्रम करने से पीछे नहीं हटे थे । उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करके यह साबित कर दिया कि यदि कोई व्यक्ति पूरी इच्छा दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं तो वह कभी भी असफलता प्राप्त नहीं कर सकता है ।
वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है । उन्होंने कभी भी अपने काम को लेकर लापरवाही नहीं बरती है । यही कारण है कि वह आज एक सफल एडिटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं ।
सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू को मिले अवार्ड के बारे में – सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू के बेहतरीन कार्य को देखती हुई मनोज मन्नू को exchange4media के द्वारा आयोजित किए गए एक सेमिनार में बेस्ट न्यूज़ एंकर उत्तर भारत का अवार्ड देने का फैसला किया गया था । इस अवार्ड के लिए सहारा समय के ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू को चुना गया था और पूरे सम्मान के साथ 2019 का बेस्ट न्यूज़ एंकर उत्तर भारत अवार्ड उनको दिया गया था । जिस अवार्ड को पाकर मनोज मन्नू अपने जीवन में आनंद ही आनंद प्राप्त कर रहे थे ।
- अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय anjana om kashyap biography in hindi
- दिव्यांका त्रिपाठी का जीवन परिचय divyanka tripathi biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख सहारा ग्रुप के एडिटर मनोज मन्नू के बारे में Sahara group editor manoj mannu ki biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख मे कुछ गलती नजर आती है तो उस गलती के बारे में हमें अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।