सच्ची मित्रता पर निबंध Sacchi mitrata essay in hindi
sacchi mitrata essay in hindi
sacchi mitrata essay in hindi-हेलो फ्रेंड्स गुड मॉर्निंग दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट sacchi mitrata essay in hindi बहुत ही बेहतरीन है,आज के युग में बहुत ही जरूरी है दोस्तों दुनिया में काफी रिश्ते होते हैं
मां बाप भाई बहन चाचा चाची पति पत्नी इन सभी रिश्तो के अलावा हमारा एक बेहद खास रिश्ता होता है दोस्ती का रिश्ता.दोस्तों दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो मानो तो सबसे बड़ा रिश्ता है और ना मानो तो कुछ भी नहीं है सच्चा मित्र हमारे जीवन में बहुत ही जरूरी होता है हमारे जीवन में बहुत सारी ऐसी परिस्थितिया आती हैं जिनसे निपटने के लिए कहीं ना कहीं हमें मित्रों की जरूरत होती है और सच्ची मित्रता हमें ऐसी मुसीबतों से बाहर निकालने में मदद करती है.
कहते हैं जिसके पास एक सच्चा मित्र हो वह जीवन में काफी आगे बढ़ सकता है,दोस्तों जैसे की हम कुछ भी काम करते हैं तो जाहिर सी बात है की हमारे सामने काफी मुसीबतें आ सकती हैं और हमें सुझाव देने के लिए,हमारी मदद करने के लिए एक सच्चा मित्र हो तो यह मान लीजिए कि आपको उन मुसीबतों से निकलने में काफी हद तक मदद मिलेगी,सच्ची मित्रता हमारे जीवन में ऐसी जगह पर बहुत ही जरूरी होती है.
हमारे पास एक ऐसा मित्र होना चाहिए जो किसी लोभ या लालच में ना आकर हमारी हर तरह से मदद करें,एक सच्चा मित्र वह होना
चाहिए जो अपने भले को ना देखते हुए अपने दोस्त के भले के बारे में सोचें,एक सच्चा मित्र ऐसा होना चाहिए जो अपने दोस्त के लिए कुछ भी कर सकें लेकिन इसके लिए आपको भी अपनी मित्रता बढ़ानी होगी या यह जरूरी है कि आप भी उसके साथ अच्छी मित्रता वाला व्यवहार करें तभी सच्ची मित्रता कायम रह सकती है.
ये भी पढिये- सच्ची मित्रता पर कहानी
दोस्तों अगर हम जीवन में किसी भी कारणवश मायूस हो जाते हैं थक जाते हैं तो सच्ची मित्रता बहुत काम में आती है,मित्र हमें डानस बनाता है और हमारे अंदर उत्साह पैदा करता है और हम एक बार फिर से उस काम में लग जाते हैं,दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि लोग बहुत सारे बुरे दोस्तों के बीच फंस जाते हैं.
आजकल के जमाने में कई दोस्त ऐसे होते हैं जो दूसरे दोस्तों को धोखा देते हैं और दोस्तों के धोखे के कारण कुछ लोग तो सदमे में भी जाते हैं लेकिन अगर हमें आजकल के युग में सच्चे दोस्त मिल जाएं तो हमारी सच्ची मित्रता हमको जीवन में काफी आगे बढ़ाने में हमारी मदद कर सकती है. अगर आप स्टूडेंट हैं और आपके पास आपके सच्चे दोस्त हैं तो यह बहुत जरूरी
है की आपकी मित्रता आपके बहुत काम आने वाली है.
आप अगर किसी दिन स्कूल या कॉलेज नहीं गए तो वह आपकी मदद कर सकता है,अगर आप किसी नौकरी में हैं तो भी एक सच्चा दोस्त आपकी सच्ची मदद कर सकता है और अगर आप बिजनेसमैन है तो एक सच्चा दोस्त आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे सुझाव दे सकता,अपना एक्सपीरियंस शेयर कर सकता है वह भी बिना लोभ लालच के,आजकल के जमाने में सच्चे मित्र बहुत ही बड़ी मुश्किल से मिलते हैं और जिसके पास सच्चे मित्र हैं.
यह मान लीजिए जीवन में उसके पास बहुत कुछ है क्योंकि सच्चे दोस्त उस दीपक के समान है जो चारों ओर उजाला फैलाता है इसी तरह से हमारे सच्चे मित्र हमारे जीवन में उजाला करने में कभी नहीं चूकते,वह हमारे बारे में सोचते हैं,दोस्तों पुराने जमाने के बारे में सोचें पहले के जमाने में सुग्रीव और राम की गहरी मित्रता थी,श्री राम ने सुग्रीव से कहा था कि मैं तुम्हारी हर तरह से मदद करूंगा,बदले में तुम्हारी इच्छा हो तो ही तुम मेरी मदद करना,हम दोनों का यह रिश्ता किसी स्वार्थ पर नहीं टिका है,मैं बिना किसी स्वार्थ के तुम्हारी मदद करूंगा.
दोस्त वाकई में आज के जमाने में भी ऐसी सच्ची मित्रता होना चाहिए,एक सच्ची मित्रता हमको जीवन में हर परिस्थिति से,हर विपरीत परिस्थिति से निकालने में हमारी मदद करती है और हम जीवन में बहुत आगे बढ़ते चले जाते हैं,आजकल के जमाने में आपने देखा होगा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने जीवन में बोर हो चुके हैं क्योंकि उनको दोस्त नहीं मिलते,उनके साथ में क्या हो रहा है, किस तरह का वह जीवन यापन कर रहे हैं उनका हालचाल जानने वाला कोई नहीं होता.
कुछ लोग ऐसे होते है जिनके दुख सुख में साथ में रहने वाला कोई नहीं होता और उनसे बातचीत करने वाला कोई नहीं होता तो वह जीवन में बोरिंग वाली जिंदगी जीते हैं और जीवन में वह दुख से सामना करते हैं क्योंकि उनके पास सच्चे मित्र नहीं होते और जिनके पास सच्चे मित्र होते हैं दोस्तों वाकई में वोह बहुत किस्मत वाले होते हैं क्योंकि सच्ची मित्रता उनको हर एक विपरीत परिस्थिति से निकालने में मदद करती है.
दोस्तों सच्ची मित्रता वह है कि व्यक्ति अपने दोस्त का भला करने के लिए अपने भले के बारे में भी न सोचें,सच्ची मित्रता वह है जो अपने दोस्त की हर एक विपरीत परिस्थिति में मदद करने के लिए हमेशा तत्पर खड़ा हो,सच्ची मित्रता वह है जो दोस्त को खुशी देने के लिए खुद गम भी झेल सके,सच्ची मित्रता वह है जो अपने मित्र को गम में देखते हुए खुद भी गम में डूब जाए.
सच्ची मित्रता वह है जो छल कपट से काफी दूर हो जिसमें छल कपट नाम की कोई बात ना हो उसी को हम सच्ची मित्रता कह सकते हैं और इस सच्ची मित्रता पर निबंध लिखने का मकसद ही मेरा यही है कि आप भी कुछ लोगों के सच्चे मित्र बने और कुछ लोगों को सच्चे मित्र बनाएं जिससे जिंदगी में खुशहाली हो और जिंदगी में जब भी खुशहाली होगी तो जिंदगी मैं आपको हमेशा खुशी महसूस होगी और इस दुनिया में भी आपको स्वर्ग का अनुभव होगा.
- सच्ची दोस्ती पर अनमोल वचन quotes on true friendship in hindi
- मित्रता दिवस पर निबंध व कविता Friendship day essay, poem in hindi
- संत तुलसीदास के मित्रता पर दोहे Sant tulsidas ke mitrata par dohe
दोस्तों हमें कमेंट्स के जरिए बताइए कि हमारी पोस्ट sacchi mitrata essay in hindi आपको कैसी लगी और हमारा facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमारी पोस्ट शेयर जरुर करें और हमारी पोस्ट अपनी ईमेल के द्वारा पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले.
Nice
It is very nice
It helped me a lot….
Thank you
Thank you