सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग इन हिंदी Sabse bada rog kya kahenge log essay in hindi

Sabse bada rog kya kahenge log essay in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग वाक्य के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Sabse bada rog kya kahenge log essay in hindi
Sabse bada rog kya kahenge log essay in hindi

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग के बारे में – दोस्तों आज हम देख रहे हैं कि सभी लोग सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत कर रहे हैं । एक सफल इंसान के पीछे उसकी मेहनत आत्म शक्ति छिपी हुई होती है । जो असफल लोग होते हैं उनके पीछे असफलता के राज छुपे हुए होते हैं । अब हम बात करते हैं सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग । यह बात हंड्रेड परसेंट सत्य है । कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किसी काम को करने से पहले उसके परिणाम के बारे में चिंता करने लगते हैं । वह उस काम को प्रारंभ करने से पहले यह सोचते हैं कि ना जाने लोग उसके उस काम के बारे में क्या कहेंगे ।

मैं उन लोगों से यह कहना चाहता हूं कि भाई किसी को दूसरे के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है क्योंकि आज सभी एक सफल इंसान बनने के लिए मेहनत करते हैं । यदि इसी तरह से सोचकर हम हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहेंगे तो हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं । कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों की परवाह करते हैं , कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों को दिखाने के लिए दिखावा करते रहते हैं । एक बार जब मैं पढ़ाई करने के लिए घर से कॉलेज जा रहा था तब रास्ते में मुझे एक व्यक्ति मिला और मैं उस व्यक्ति से बातचीत करने लगा था ।

जब मैं उस व्यक्ति से बातचीत कर रहा था तब मैंने उस व्यक्ति से उसके बारे में पूछा तब उस व्यक्ति ने मुझे यह बताया था कि मैं एक सिंगर बनना चाहता हूं पर मेरे माता-पिता और मेरे बड़े भाई मुझको एक डॉक्टर बनाना चाहते हैं । मैंने उस व्यक्ति से पूछा कि जब तुम्हारी इच्छा डॉक्टर बनने की नहीं है तो तुम डॉक्टरी की पढ़ाई क्यों कर रहे हो । तो वह व्यक्ति कहने लगा कि यदि मैं डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं करूंगा तो मेरे पड़ोस के रहने वाले लोग मुझसे कहेंगे कि लो यह लड़का अपने माता-पिता की बातों को नहीं मानता है ।

इसलिए मैं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा हूं । यह सुनकर मैंने उस व्यक्ति से कहा कि यह गलत है क्या गारंटी है कि तुम एक डॉक्टर बनने में सफल हो जाओगे क्योंकि तुम्हारा मन डॉक्टर बनने का नहीं है तुम एक सिंगर बनना चाहते हो । यदि तुम्हारी इच्छा एक सिंगर बनने की है तो तुम सबसे पहले अपने माता-पिता और अपने बड़े भाई को इस बारे में बताओ और अपने पड़ोसियों की चिंता मत करो क्योंकि किसी को इतना समय नहीं है कि वह तुम्हारे जीवन के बारे में बात करें ।

यदि एक सफल इंसान बनना चाहते हो तो वही करो जहां पर तुम्हारा मन लगे और तुम बनना चाहते हो । इस तरह के कई उदाहरण हमको देखने को मिल जाते हैं । कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पढ़ लिखकर अच्छी डिग्रियां प्राप्त कर लेते हैं और नौकरियों के पीछे भागते रहते हैं । सरकारी नौकरियां मिल जाए और वह नौकरी कर  अपना जीवन व्यतीत करते रहे । ऐसे व्यक्ति नौकरी के अलावा और कुछ करना नहीं चाहते हैं और वह कुछ धंधा करने से भी घबराते हैं । वह यह सोचते हैं कि यदि मैं कोई छोटा धंधा करूंगा तो लोग ना जाने मेरे बारे में क्या कहेंगे ।

लो इतना पढ़ा लिखा हुआ व्यक्ति छोटा सा धंधा कर रहा है ।इस तरह की सोच बनाकर व्यक्ति अपने आप को एक सफल इंसान बनने से रोक लेता हैं । हो सकता है उसके जीवन में नौकरी करना लिखा ही ना  हो वह एक सफल इंसान बनने के लिए छोटा सा धंधा करके अपने जीवन को सफल बना सकता है ।  परंतु वह लोगों के बारे में सोचता है ना जाने लोग क्या कहेंगे । लोगों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह तेरे बारे में सोचें कि यह पढ़ा लिखा व्यक्ति धंधा कर रहा है या नौकरी कर रहा है । इसीलिए हमारे साहित्यकारों और लेखकों ने यह वाक्य बनाया है सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ।

यही एक असफल व्यक्ति का सबसे बड़ा रोग है । ऐसी सोच रखने वाला व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में सफल नहीं हो पाता है और वह व्यक्ति अपने किस्मत को दोष देता है । यदि एक सफल इंसान बनना है , अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना है तो हमें कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि  दूसरा व्यक्ति उसके बारे में क्या सोचता है , उसके बारे में क्या कहेगा ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग इन हिंदी Sabse bada rog kya kahenge log essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कोई गलती नजर आए तो आप हमें कुछ गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *