रुचिका जांगिड़ का जीवन परिचय Ruchika jangid biography in hindi
Ruchika jangid biography in hindi
दोस्तों कैसे है आप सभी, आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसी हरियाणवी गायिका के बारे में जिन्हें आजकल हर कोई जानता है इन्होंने अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज से कई हरियाणवी गाने गाए हैं, जो काफी प्रसिद्ध हैं, जो हरियाणा की बहुत ही प्रसिद्ध गायिका हैं, जिनकी आवाज की धुन से कई लोग मनमोहित हो जाते हैं तो चलिए पढ़ते हैं रुचिका जांगिड़ के जीवन के बारे में
image source- https://navbharattimes.indiatimes.com/
इनका जन्म 1996 में उत्तरप्रदेश के शामली गाँव में हुआ था फिर इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की, इन्हें बचपन से ही एक्टिंग, मोडलिंग, डांसिंग एवं सिंगिंग का शौक था. जब ये बड़ी हुई तोह इन्होने अपने गाने के शौक को अपना पैशन बनाना का सोचा और अपने पेशन के साथ आगे कार्य किया। इन्होने शुरुआत में जब एक या दो हरियाणवी गाने गाये थे तो वो कोई ख़ास नहीं चले लेकिन इसके बाद इन्होने आगे चलकर जो हरियाणवी गाने गाये वो काफी प्रसिद्ध हुए और रुचिका जांगिड़ रातोरात फेमस हो गयीं.
इन्होने अधिकतर गाने हरियाणवी गाने गाये हैं लेकिन कुछ गाने पंजाबी में भी गाये है. इनका एक गाना 4g का जमाना जबरदस्त हिट हुआ जिसकी वजह से वो लोकप्रिय हो गयी और दिन प्रतिदिन जीवन में आगे बढ़ती चली गई। इनके हरियाणवी सॉन्ग आप इंटरनेट पर भी सुन सकते हैं। उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में इनके गाने सुनना लोग काफी पसंद करते हैं।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखी हरियाणवी सिंगर रुचिका जांगिड़ की जीवनी Ruchika jangid biography in hindi आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब जरूर करें। यदि हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल में जानकारी आपको सही ना लगे तो हमें कमेंटस करके जरूर बताएं हम इस जानकारी को पुनः अपडेट करेंगे।