रिटायरमेंट पर कविता retirement poems in hindi
hasya kavita on retirement
seva nivrutti kavita in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं रिटायरमेंट पर कविता आप इसे जरूर पढ़ें दोस्तों रिटायरमेंट हर किसी व्यक्ति के जीवन में जरूर आता है लोग अपने नौकरी या बिजनेस से रिटायरमेंट जरूर लेते हैं जब वह रिटायरमेंट लेते हैं तो रिटायरमेंट के लिए समारोह रखे जाते हैं।
व्यक्ति रिटायरमेंट के अवसर पर काफी खुश होता है लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वह रिटायरमेंट तो ले लेते हैं लेकिन रिटायरमेंट के बाद उनको जीवन जीना बहुत ही बुरा लगता है कुछ लोगों के लिए रिटायरमेंट बहुत ही बुरा साबित होता है, कुछ लोग रिटायरमेंट के बाद सोचते हैं कि हम पहले की तरह अपना काम करने लगे तो कितना अच्छा हो दरअसल कुछ लोगों को रिटायरमेंट लेना बहुत ही बोरियत लगता है। आज हमने हमारी इस हास्य कविता में यही बताया है आप इस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखी रिटायरमेंट पर इस कविता को
रिटायरमेंट लेकर मैं अब चल चला
जीवन में आगे बढ़ता चल चला
लोगों ने मुझे बधाई दी और उपहार दिए
बुढ़ापे में पढ़ने के लिए किताबे दिए
सोचा था अब मुझे खुशियां मिलेंगी
दो पल का सुकून अब मुझे मिलेगा
पुरानी किताबों को मैं पलटता रहता
अकेले में ही मैं फलता फूलता रहता
घर में बैठे बैठे अब फूल गया हूं मैं
बहुत सारी बीमारियों से घिर गया हूं
सोचता हूं रिटायरमेंट को दूर कर दूं
पहले की तरह फिर से नौकरी ज्वाइन कर लूं
- रिटायरमेंट पर विदाई भाषण retirement speech in hindi
- विदाई समारोह पर कविता Hindi poem on vidai samaroh
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल seva nivrutti kavita in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल retirement poems in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.