रवि दुबे की जीवनी Ravi dubey biography in hindi

Ravi dubey biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको tv सीरियल के एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अभी हाल ही में स्टार प्लस के शो सबसे स्मार्ट कौन के प्रोमो में पद्मावत फिल्म के कलाकार अलाउद्दीन खिलजी के रोल को निभाया है दरअसल यह एक गेम शो है इसके अलावा इन्होंने एक जबरदस्त सीरियल जमाई राजा के जरिए घर-घर में पहचान बनाई है चलिए पढ़ते हैं TV सीरियल के कलाकार रवि दुबे के बारे में

Ravi dubey biography in hindi
Ravi dubey biography in hindi

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Ravi_Dubey

रवि दुबे का जन्म 23 दिसंबर 1983 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था यह एक टेलीविजन एक्टर हैं इसी के साथ में यह एक मॉडल भी हैं इनके फादर का नाम श्री ज्ञान प्रकाश दुबे जी है. रवि दुबे की शादी सरगुन से हुई.इन दोनों की प्रेम कहानी बहुत ही अच्छी है इनकी पत्नी भी एक मॉडल के साथ में एक एक्ट्रेस हैं.

कैरियर की शुरुआत

रवि दुबे जी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2006 में स्त्री तेरी कहानी नामक टेलीविजन शो से की थी इस सीरियल में इनका नाम रवि अग्रवाल था इसके बाद 2007 में इनका सीरियल डोली सजा के था जिसमें उनका नाम वीर का था यह सीरियल Sahara One का सबसे अच्छा सीरियल था इसके बाद उन्होंने 2010 में सास बिना ससुराल नामक सीरियल में काम किया इस सीरियल में इनका रोल तेज प्रकाश चतुर्वेदी का था.

2012 में इन्होंने तेरी मेरी लव स्टोरी नामक सीरियल में मुकुल के रोल को निभाया.इन्होंने नच बलिए सीरियल में भी काम किया. 2013 में उन्होंने यह है आशिकी नामक सीरियल में ऋषि के रोल को निभाया इसके बाद उन्होंने 2014 के एक चर्चित सीरियल जमाई राजा में सिद्धार्थ खुराना के रोल को निभाया.

जो अपने प्यार के लिए घर जमाई बनने के लिए भी तैयार हो गया इस सीरियल में इनके रोल को देखते हुए हर एक लड़की इन पर फिदा होती है इन्होंने 2015 के जबरदस्त सीरियल कुमकुम भाग्य में सिद्धार्थ खुराना के रोल को निभाया है ये सीरियल Zee TV का सबसे विख्यात सीरियलों में से एक है इसके साथ उन्होंने बिग बॉस में भी काम किया और अभी हाल ही में यह 2018 में सबसे स्मार्ट कौन नामक सीरियल में होस्ट बने.इन सबके अलावा उन्होंने एक फिल्म 3 देव मैं काम किया इस फिल्म में इन्होंने ब्रह्मा के रोल को निभाया वास्तव में रवि दुबे एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं इनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है यह बहुत ही अच्छी एक्टिंग करते हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Ravi dubey biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *