रामनाथ कोविंद जीवन परिचय Ramnath kovind biography in hindi
Ramnath kovind biography in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज मैं आपको भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जीवन के बारे में बताने वाला हूं कुछ लोग होते हैं जिनके बारे में हम जानने के लिए उत्सुक होते हैं.29 अप्रैल 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब मध्य प्रदेश के गुना में आए तो उनके स्वागत-सत्कार को देखकर में उनके जीवन के बारे में जानने के लिए ल बहुत ही उत्सुक था मैं इस महान इंसान के बारे में जानना चाहता था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वास्तव में ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें निम्न जाति के लोगों और गरीबों से काफी लगाव है उन्होंने अपने जीवन में काफी प्रयास किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि बच्चा बच्चा इन्हें जानता है, इन्हें पहचानता है चलिए जानते हैं रामनाथ कोविंद के जीवन को शुरू से

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/
जन्म और परिवार-
श्री रामनाथ कोविंद जी जो हमारे राष्ट्रपति हैं इनका जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास स्थित तहसील डेरापुर में हुआ था इनकी अब उम्र 70 साल हो चुकी है इनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री माईकू लाल एवं माता का नाम कलावती था जब ये बड़े हुए तो इनकी शादी सविता कोविंद से 1974 में हुई इनसे इनके दो बच्चे भी हैं.
जीवन की शुरुआत-
रामनाथ कोविंद जी ने अपनी पढ़ाई कानपुर से की यहीं से इनके जीवन की शुरुआत होती है.कानपुर में ये दो कमरे लेकर रहते थे उन्होंने सबसे पहले कानपुर के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की और उसके बाद इन्होंने LLB की डिग्री हासिल की क्योंकि ये शुरू से ही वकीलात में बहुत ही रुचि रखते थे.कुछ समय बाद ये दिल्ली आ गए और दिल्ली में इन्होंने आईएएस की तैयारी की उन्होंने दो बार आईएएस के एग्जाम दिए लेकिन ये दोनों बार असफल रहे उसके बाद जब इन्होंने तीसरी बार IAS का एग्जाम दिया तो ये पास हो गए लेकिन इन्हें iAS का पद नहीं मिला था इसके बाद इन्होंने वकालत करना ही उचित समझा.
कैरियर की शुरुआत-
इन्होंने lLB की थी इसलिए इन्होने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों में अभ्यास किया इन्होंने कई सालों तक वकालत की इसके दौरान उन्होंने कई निर्धन वर्ग के लोगों,कमजोर वर्ग के लोगों की मदद की और कानूनी सहायता प्रदान की लेकिन शायद जीवन में इनकी किस्मत इन्हें बहुत आगे ले जाना चाहती थी इन्हें 1994 में राज्यसभा के सांसद नियुक्त कर दिया गया इन्होंने राजसभा में कई सालों तक काम किया.
इन्होंने bJP के साथ काम किया और ये अनुसूचित जाति मोर्चा और अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष भी रहे.
Related-अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी Atal bihari vajpayee biography in hindi
सामाजिक कार्य –
वास्तव में ये ऐसे महान राष्ट्रपति हैं जिन्होंने शुरुआत से ही अपने जीवन में बहुत सारे सामाजिक कार्य किये उन्होंने गरीबों,कमजोर वर्ग के लोगों को कानूनी सहायता प्रदान की.अनुसूचित जनजाति एवं सामाजिक न्याय के लिए भी ये कई समितियों के सदस्य रहे.
इन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई ग्रामीण इलाकों मैं शिक्षा से संबंधित कई विकास किए
इन्होंने अपना कानपुर का पुश्तैनी घर गांव वासियों के लिए दान में दे दिया है वास्तव में उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे सामाजिक कार्य किए.
राष्ट्रपति के तौर पर जीवन-
रामनाथ कोविंद जी वास्तव में एक ऐसे बेहतरीन राष्ट्रपति हैं जिन्हें बहुमत से जीत प्राप्त हुई है इन्हें लगभग 66 फीसदी वोट मिले हैं इन्होंने 25 जुलाई सन 2017 को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.यह हमारे भारत देश के 14वें राष्ट्रपति हैं इनकी इतनी बड़ी जीत इनके सामाजिक कार्यों की वजह से ही है. दोस्तों एक मिडिल क्लास फैमिली से रामनाथ कोविंद जी का राष्ट्रपति बनने तक का सफर आपको कैसा लगा.
हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं और Ramnath kovind biography in hindi जैसे महान लोगो की जीवनी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके।