रक्षित शेट्टी की जीवनी Rakshit shetty biography in hindi

Rakshit shetty biography in hindi

Rakshit shetty – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रक्षित शेट्टी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर रक्षित शेट्टी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://en.m.wikipedia.org/wiki/File:Rakshit_Shetty.jpg

रक्षित शेट्टी के जन्म स्थान के बारे में – रक्षित शेट्टी भारतीय फिल्म अभिनेता और कन्नड़ फिल्मों के बेहतरीन अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं । रक्षित शेट्टी का जन्म 6 जून 1983 को भारत देश के कर्नाटक राज्य के उडूपी मे हुआ था । रक्षित शेट्टी की चार बहने हैं ।

रक्षित शेट्टी की शिक्षा के बारे में – रक्षित शेट्टी को पढ़ने लिखने का बहुत शौक था । जब रक्षित शेट्टी की उम्र स्कूल जाने की हुई तब उनके माता-पिता के द्वारा रक्षित शेट्टी को उनके गृह नगर उडुपी मे स्थित एक स्कूल में भर्ती करा दिया था । जहां से रक्षित शेट्टी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करना प्रारंभ किया था । जब रक्षित शेट्टी अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे थे तब वह एक बेहतरीन कुलिया डांसर थे जिसे कर्नाटक में एक लोक नृत्य के रूप में सभी जानते हैं ।

जब रक्षित शेट्टी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर ली थी तब वह और भी आगे की पढ़ाई करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने एन एम ए एम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में एडमिशन ले लिया था जहां से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था ।

रक्षित शेट्टी के कैरियर के बारे में – रक्षित शेट्टी के द्वारा एक फिल्म अभिनेता के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत एक शॉर्ट फिल्म मेकर के रूप में की थी । इसके बाद उन्होंने और भी सफल होने के लिए कन्नड़ फिल्में बनाना प्रारंभ कर दिया था । रक्षित शेट्टी के द्वारा कई कन्नड़ फिल्में निर्देशित की गई हैं । फिल्मों में आने से पहले रक्षित शेट्टी के द्वारा तकरीबन 2 साल तक सॉफ्टवेयर पेशेवर के रूप में काम किया गया था । आज रक्षित शेट्टी भारतीय फिल्म अभिनेता , कन्नड़ फिल्म निर्माता के रूप में पहचाने जाते हैं । जब रक्षित शेट्टी के द्वारा फिल्म निर्देशित की गई तब उनकी फिल्मों को , उनके फिल्मों की कहानी को काफी पसंद किया गया था ।

रक्षित शेट्टी के द्वारा निर्देशित की गई कन्नड़ फिल्में – रक्षित शेट्टी के द्वारा 2013 में सिंपल अगि ओंध लव स्टोरी कन्नड़ फिल्म निर्देशित की गई थी जिस फिल्म को काफी दर्शकों के द्वारा पसंद की गई थी । जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को , इस फिल्म की स्टोरी को काफी पसंद किया गया था । इसके बाद रक्षित शेट्टी के द्वारा कभी भी फिल्मों की दुनिया में पीछे मुड़कर नहीं देखा गया है । सन 2014 में रक्षित शेट्टी के द्वारा उलीदवारू कन्डैन्थे कन्नड़ फिल्म निर्देशित की गई थी जिस फिल्म की प्रशंसा कई दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

इसके बाद रक्षित शेट्टी के द्वारा 2015 में कन्नड़ फिल्म जाथरे निर्देशित की गई थी और इस फिल्म को भी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । 2016 में रक्षित शेट्टी के द्वारा किरिक पार्टी कन्नड़ फिल्म निर्देशित की गई थी ।2016 में रक्षित शेट्टी के द्वारा गोधि बन्न  साधारण मैकट्टु कन्नड़ फिल्म निर्देशित की गई थी जिस फिल्म की प्रशंसा कर्नाटक के रहने वाले लोगों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2016 में ही रक्षित शेट्टी के द्वारा रिक्की फिल्म निर्देशित की गई थी । 2017 में रक्षित शेट्टी के द्वारा रिची फिल्म निर्देशित की गई थी जिस फिल्म की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके साथ साथ 2017 में रक्षित शेट्टी के द्वारा हुली यारा फिल्म निर्देशित की गई थी ।

2018 में रक्षित शेट्टी के द्वारा हंबल पॉलीटिशियन नोगराज फिल्म निर्देशित की गई थी । जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रसारित हुई तब इस फिल्म को कई दर्शकों ने देखा था और फिल्म देखने के बाद इस फिल्म की काफी प्रशंसा की गई थी । 2018 में और भी कई फिल्में रक्षित शेट्टी निर्देशित कर चुके हैं । 2019 में रक्षित शेट्टी के द्वारा अवाने श्री मन्नारायण फिल्म निर्देशित की गई है । इसके साथ-साथ 2019 में रक्षित शेट्टी के द्वारा पड्डे हुली फिल्म निर्देशित की गई है । इस तरह से कई फिल्में रक्षित शेट्टी के द्वारा निर्देशित की गई हैं

रक्षित शेट्टी को मिले अवार्ड के बारे में – रक्षित शेट्टी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्रीज के बेहतरीन निर्देशक के रूप में पहचाने जाते हैं । रक्षित शेट्टी को कई अवार्ड मिल चुके हैं । रक्षित शेट्टी दो बार फिल्मफेयर अवार्ड साउथ प्राप्त कर चुके हैं ।रक्षित शेट्टी कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी दो बार प्राप्त कर चुके हैं । इसके साथ-साथ रक्षित शेट्टी IIFA utsavon अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल रक्षित शेट्टी का जीवन परिचय Rakshit shetty biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर हमें अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सके धन्यवाद

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *