रक्षाबंधन पर कहानी Raksha bandhan story in hindi
Raksha bandhan story in hindi
रक्षाबंधन एक धार्मिक त्यौहार है जो प्राचीन काल से ही हमारे देश में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों का त्यौहार है यह भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक होता है। रक्षाबंधन की कई कथाएं हमें सुनने को मिलती है श्रीकृष्ण की एक कथा जो काफी प्रसिद्ध है जो आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं रक्षाबंधन पर लिखित इस कथा को

एक समय की बात है कि श्री कृष्ण भगवान सक्रांति पर कुछ काट रहे थे तभी गलती से उनके हाथ में चोट लग गई वहां पास में ही रुक्मणी और द्रोपदी थी रुकमणी ने अपनी सेविका को आवाज दी कि वह एक कपड़ा लेकर आए जिससे वह कपड़ा श्रीकृष्ण के हाथ में बांधकर उनके घाव को ठीक कर सके तभी वहां पर उपस्थित द्रौपदी ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर उन्होंने श्री कृष्ण के चोट लगे हुए हाथ को बांध दिया और जिससे श्रीकृष्ण को राहत मिली तभी से श्री कृष्ण द्रोपदी को अपनी बहन समझते थे।
श्रीकृष्ण ने अपनी बहन के प्रति कर्तव्य निभाया था बात उस समय की थी जब पांडव अपना सब कुछ हार चुके थे वह अपनी द्रोपदी भी हार चुके थे तब दुशासन द्रोपदी का चीर हरण कर रहा था तभी श्री कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा के लिए कुछ ऐसा किया जिससे दुशासन साड़ी जितनी खींचता साड़ी उतनी ही बड़ी होती जाती इस तरह से द्रोपदी की लाज बची तभी से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाने लगा वास्तव में रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक है।
- रक्षाबंधन पर अनमोल विचार व नारे Raksha bandhan quotes, slogan in hindi
- रक्षाबंधन पर निबंध व कविता Raksha Bandhan Essay, Poem in Hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Raksha bandhan story in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Related Posts

शीतला माता का इतिहास व् कहानी shitla mata history, story in hindi

गधा और उसकी इच्छा Life changing stories in hindi
