राजपाल यादव की जीवनी Rajpal yadav biography in hindi
Rajpal yadav biography in hindi
Rajpal yadav biography in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं राजपाल यादव के पूरे जीवन के बारे में.राजपाल यादव जो कि एक कॉमेडियन है जो बहुत सी ऐसी फिल्में बना चुके हैं जिसमें उन्होंने एक हास्य कलाकार की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया है राजपाल यादव फिल्मी दुनिया का एक ऐसा जाना-माना कलाकार है जिसने बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छा मुकाम हासिल किया है इनके अंदर बचपन से ही एक हुनर था जिससे वो आज दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं और इन्हीं की वजह से बहुत सारी फिल्में सुपरहिट हो चुकी है तो चलिए पढ़ते हैं कि कैसे एक साधारण से दिखने वाले व्यक्ति ने बॉलीवुड की दुनिया में इतिहास रच दिया है.
Image source- https://en.wikipedia.org/wiki/Rajpal_Yadav
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास स्थित जिला शाहजहांपुर में हुआ था उन्होंने अपने बचपन में स्कूल की पढ़ाई शाहजहांपुर से ही की थी उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई बायोलॉजी विषय से की थी. राजपाल यादव जी जब बच्चे थे तो अक्सर उनके शिक्षक उन्हें प्रार्थना होने या किसी भी गेस्ट के आने पर उन्हें लाइन में आगे कर दिया करते थे.
उनके शिक्षक कहते थे कि सब बच्चों लाइन में आओ राजपाल आगे आओ तब राजपाल यादव छोटे थे वह सोचा करते थे कि मेरी स्कूल में बहुत ही इज्जत है सब शिक्षक मेरा नाम जानते हैं सब मुझे मेरे नाम से बुलाकर हमेशा लाइन में आगे कर देते हैं मुझे बहुत अच्छा लगता था लेकिन जब मेरी कुछ ज्यादा उम्र हुई तो मुझे पता चला कि मेरे शिक्षक मुझे लाइन में सिर्फ आगे इसलिए करते थे क्योंकि मैं छोटा था मेरी लंबाई कम थी वो लाइन को सही से बनाने के लिए मुझे आगे करते थे जिससे पीछे वालो को सही से दिख सके.
जब राजपाल यादव को ये बात पता लगी तो उन्हें थोड़ा दुख हुआ और तभी उन्होंने दिल से डिसीजन लिया कि मैं अब कुछ ऐसा करूंगा कि जीवन में अगर खड़ा होना है तो आगे ही होना है और अगर बेठना है तो भी आगे ही बेठना है में हमेशा ही आगे रहूंगा.
उनके शिक्षक उन्हें एक डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन राजपाल यादव जी को डॉक्टर बनना पसंद नहीं था वह कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे वो जिंदगी में आगे बढ़ सकें वो नौकरी नहीं करना चाहते थे बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था वह इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते थे इस वजह से शाहजहांपुर में उन्होंने कई नाटक किए इसके बाद वह लखनऊ में एक्टिंग का एक कोर्स करने के लिए चले गए थे जहां पर उन्होंने लगभग 2 साल तक इस कोर्स को किया.
राजपाल यादव ने 1989 के दौर में एक आर्डनेंस क्लॉथ फैक्ट्री मैं भी नौकरी की जहा इनके और भी साथी काम किया करते थे.राजपाल यादव कहते हैं कि उनके वह साथी आज भी उस फैक्टरी में काम किया करते हैं लेकिन राजपाल यादव ने जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखा था और वह लगातार अपनी बड़ी सोच से कुछ बड़ा करते रहें.
Related-इन्सान की सोच inspirational story on positive and negative thinking in hindi
इसके कुछ सालों बाद 1997 में वो मुंबई अपना कैरियर बनाने के लिए चले आए.मुंबई में शुरुआत में इन्होने सीरियल में काम किया था जो कि एक दूरदर्शन का सीरियल था जिसका नाम मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल था उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया.शुरुआत में उन्होंने फिल्मों में नेगेटिव रोल किये.लोगों ने उनको पसंद किया उसके बाद इन्होंने बहुत सारी कॉमेडी फिल्मों में काम किया जिन्हें देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट होते है.उन्होंने अपने जीवन में 175 से भी ज्यादा फिल्मे की है.
इनमें से कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार है हंगामा,गरम मसाला,chup Chup Ke,Phir Hera Pheri,मुझसे शादी करोगी,मेरी पत्नी और वह ,अपना सपना मनी मनी,मालामाल वीकली,भूतनाथ,khatta Meetha जैसी फिल्में बनाकर वह दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं वो जिस फिल्म में काम करते हैं उस फिल्म के सुपरहिट होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं क्योंकि दर्शक उनको देखने के लिए दौड़े चले आते हैं.राजपाल यादव की शादी राधा यादव से हुई.
दरअसल राजपाल यादव और राधा की प्रेम कहानी बहुत ही बेहतरीन है एक बार राजपाल यादव फिल्मों की शूटिंग के लिए केनेडा गए हुए थे जहां पर उनके और राधा के एक कॉमन फ्रेंड ने उनकी आपस में मुलाकात करवाई और दोनों एक कॉफी हाउस में मिले.वह लगभग 10 दिनों तक राधा के संपर्क में रहें.दोनों को ही लगने लगा था कि अब हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं जब राजपाल यादव फिल्म की शूटिंग के बाद भारत वापस आ गए थे तो वह अक्सर फोन पर ही बातें किया करते थे कुछ समय बाद राधा भारत आ गई और 2003 में दोनों की शादी हो गई.
आज राजपाल यादव ने अपनी मेहनत के दम पर बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है लोग इनके फैन है.हम सब जीवन में जो भी है या जैसा भी कार्य करते हैं लेकिन अगर सच्छी मेहनत और लगन से किसी क्षेत्र में कोशिश करे तो जीवन में हमें भी बड़ी सफलता जरुर मिलेगी.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Rajpal yadav biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि यह आर्टिकल Rajpal yadav biography in hindi आपको कैसा लगा इसी तरह के अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें.