रेलवे विकल्प योजना Railway vikalp scheme in hindi
Railway vikalp scheme in hindi
vikalp yojana in hindi-सभी रेल यात्रियों के लिए भारत सरकार ने विकल्प योजना प्रारंभ की है . इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2016-2017 में की गई थी . यह योजना भारत के वित्त मंत्री के द्वारा प्रारंभ की गई थी . इस योजना की देखरेख के लिए आईआरसीटीसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है . इस योजना का उद्देश्य वेटिंग लिस्ट में जो यात्री हैं उनको अन्य ट्रेन में सीट प्रदान कराना था . इस योजना से कई यात्रियों को लाभ मिलेगा .
सबसे पहले इस योजना की शुरुआत दिल्ली , लखनऊ और जम्मू कश्मीर रूट पर की गई थी .
image source-https://www.deepawali.co.in/
इस योजना का लाभ सिर्फ वेटिंग लिस्ट में आने वाले यात्री ही ले सकेंगे . पहले हम जिस ट्रेन में रिजर्वेशन करवाते थे उसी ट्रेन में सफ़र करना पड़ता था . यदि उस ट्रेन में हमारी सीट कंफर्म नहीं होती थी तब हमें खड़े होकर ट्रेन में सफर करना पड़ता था । इस योजना से हमें यह फायदा मिलेगा की यदि हमें उस ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं मिलती है तो हम विकल्प योजना के माध्यम से उसी रूट पर जाने वाली दूसरी ट्रेन में हम कंफर्म सीट प्राप्त कर सकते हैं जिससे यात्री सुविधा के साथ यात्रा कर सकेगा ।
इस योजना से कई यात्रियों को लाभ मिलेगा और इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति से किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क नहीं लिया जाएगा । यदि हम अगली ट्रेन मैं सफर करते हैं और उस ट्रेन का किराया अधिक है तब हमें और पैसे देने की आवश्यकता नहीं होगी । उस ट्रेन का किराया हमारे किराए से कम है तब उस स्थिति में हमें पैसा भी वापस नहीं मिलेगा । इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने त्योहारों को देखते हुए किया है क्योंकि त्योहारों के समय ट्रेनों में अधिक यात्री सफर करते हैं ।
कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस योजना के साथ साथ ट्रेनों की संख्याएं भी बढ़ाई जाएंगी । विकल्प योजना का लाभ अभी केवल ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले व्यक्तियों को ही दिया जा रहा है । इस योजना को प्रारंभ करने के बाद बैटिंग लिस्ट में यात्रियों की संख्या घटी है । इस योजना में यह साफ-साफ बताया गया है कि अगली आने वाली ट्रेन में आपको कंफर्म सीट तब ही मिलेगी जब उसमें सीट खाली होगी ।
इस योजना का लाभ केवल उन यात्रियों को ही दिया जाएगा जिसने ऑनलाइन बुकिंग कराई है और उसकी सीट कंफर्म नहीं है । जब किसी यात्री की सीट बैटिंग लिस्ट में है तब वह इस योजना का लाभ ले सकता है । इस योजना के तहत हमें 12 घंटे के अंदर चलने वाली उसी रूट पर किसी भी ट्रेन में हमें सीट उपलब्ध हो सकती है और हम 12 घंटे के अंदर किसी भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं । आने वाली ट्रेनों में सीट खाली है या नहीं है इसकी जानकारी भी हम प्राप्त कर सकते हैं ।
इसकी जानकारी को प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाना होगा । भारतीय रेलवे के जानकारी नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । भारतीय रेलवे स्टेशनों पर रिजर्वेशन करवाने वाले व्यक्तियों को भी इस योजना का फायदा दिया जाएगा । ऑनलाइन के द्वारा जब हम टिकट बुकिंग करवाते हैं तब हमें विकल्प योजना का लाभ मिलता है । यदि बड़ी ट्रेन में सीटें खाली हैं तो हम इस योजना के माध्यम से उस ट्रेन में सफर कर सकते हैं ।
बड़ी ट्रेन में सफर करने के लिए हमें अलग से किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा देना नहीं पड़ता है । विकल्प योजना को प्रारंभ करने से काफी लोगों को लाभ मिलेगा । यह भारत सरकार की बहुत अच्छी योजना है । इस योजना से कई यात्री अपनी यात्रा को सफल बनाएंगे ।
- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना pradhan mantri khanij kshetra kalyan yojana in hindi
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी pradhan mantri fasal bima yojana in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख रेलवे विकल्प योजना railway vikalp scheme in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।