सूखे पर विचार व कविता Drought quotes, poem in hindi
Drought quotes in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों सूखे की समस्या देश दुनिया के कई भागों में देखने को मिलती है यह समस्या गर्मियों में अधिक होती है गर्मियों में लोग पानी के लिए काफी परेशान दिखते हैं इस सूखे की समस्या को दूर करने की जरूरत है। यह सब जो भी इस दुनिया में होता है सब हमारी वजह से ही होता है आज हम देखें तो हमने वनों की अंधाधुंध कटाई की है, पानी का दुरुपयोग किया है जिस वजह से इस तरह की समस्याएं हमारे सामने उत्पन्न होती हैं। आज हम सभी को सूखे की स्थिति से निपटने के लिए इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए आज हम आपके लिए लाए हैं सूखे पर कुछ विचार और कविता तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को
सूखे की इस समस्या का अगर कोई जिम्मेदार हैं तो हम ही हैं
अगर हम वनों की अंधाधुंध कटाई नहीं करते तो हम इस समस्या से निपट सकते थे
सूखा मनुष्य और पशुओं के लिए काफी घातक है
जरूरी है कि हम सूखे की स्थिति में मिलजुलकर सहयोग करें और पानी का दुरुपयोग ना करें।
सूखे पर कविता Drought poem in hindi
कब पानी बरसेगा
सूखा दूर कब होगा
जन जन करता ये पुकार
बरसा की करता है पुकार
पानी की एक एक बूंद की
अब हर कोई समझता है कीमत
अब ना पानी ब्यर्थ बहाएंगे
एक एक बूंद को हम बचाएंगे
सूखा से बचा ले तू
हमको अब बचा ले तू
कब पानी बरसेगा
सूखा दूर कब होगा
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Drought quotes in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Drought poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.