लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरक प्रसंग prerak prasang lal bahadur shastri

Prerak prasang lal bahadur shastri

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम prerak prasang lal bahadur shastri के बारे में जानेंगे लाल बहादुर शास्त्री जी भुवनेश्वर गए हुए थे वहां पर उन्हें एक अधिवेशन में शामिल होना था अधिवेशन में शामिल होने से पहले वह स्नान करके तैयार हो रहे थे तभी दयाल महोदय ने सोचा कि अगर लाल बहादुर शास्त्री जी कपड़े पहनेंगे तो समय लगेगा इसलिए खादी का कुर्ता निकाल दू.

prerak prasang lal bahadur shastri
prerak prasang lal bahadur shastri

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:1736_Lal_Bahadur_Shastri_cropped.jpg

दयाल महोदय ने सूटकेस से खादी का एक कुर्ता निकाला जब उन्होंने गोर किया की उनके कुर्ते में छेद है तो उन्होंने सोचा चलो दूसरा कुर्ता निकालते हैं उन्होंने सूटकेस से दूसरा कुर्ता निकाला लेकिन दूसरा कुर्ता भी फटा हुआ था वह और भी ज्यादा फटा था उन्होंने सोचा कि अगला कुर्ता पहनने के लिए निकालते हैं तो उन्होंने जैसे ही तीसरा कुर्ता निकाला तो वह भी ऐसा ही था इतने में ही लाल बहादुर शास्त्री जी आ गए जब उन्होंने यह सब देखा तो वो बोले इसमें चिंता की कोई बात नहीं है दरअसल ठंड के मौसम में फटे हुए या सिले हुए कपड़े कोट के नीचे पहने जा सकते हैं.इसके बाद वो अधिवेशन में शामिल होने के लिए गए.

अधिवेशन में शामिल होने के बाद वह एक कपड़े की मिल में गए वहां पर उन्हें अपने परिवार के लिए कुछ साड़ियां देखनी थी.जब मिल के मालिक से उन्होंने उनकी कीमत पूछी तो उन्हें पता चला की ये साड़िया महंगी है जिस वजह से प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा की इतनी महंगी साड़ी मत बताइए मुझ जैसे गरीब के मतलब की बताइए तब मिल के मालिक ने कहा कि आप तो प्रधानमंत्री हो हम तो यह साड़ी आपको ऐसे ही भेंट कर देंगे

तब उन्होंने कहां कि मैं आपसे साड़ी भेंट के रूप में नहीं लूंगा मैं अपनी हैसियत के हिसाब से ही सस्ती साड़ियां खरीदूंगा उसके बाद प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने सस्ती साड़ियां अपने परिवार के लिए खरीदी वास्तव में लाल बहादुर शास्त्री के विचार बहुत अच्छे थे हम सभी को इनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

Related-  महात्मा गाँधी प्रेरक प्रसंग Prerak prasang mahatma gandhi in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल prerak prasang lal bahadur shastri पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं की ये आर्टिकल prerak prasang lal bahadur shastri आपको कैसा लगा.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *