प्रीति जिंटा की जीवनी preity zinta biography in hindi

preity zinta biography in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं प्रीति जिंटा के जीवन परिचय को । चलिए अब हम पढ़ेंगे प्रीति जिंटा के जीवन परिचय को ।

जन्म व स्थान – प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहरु में हुआ था । उनके पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा था । इनके पिता भारतीय थल सेना के ऑफिसर थे । उनकी माता का नाम निलप्रभा है । इनके दो भाई हैं जिनका नाम दीपांकर, मनीष है । इनके बड़े भाई दीपांकर हाल ही में थल सेना के ऑफिसर हैं ।

उनके छोटे भाई मनीष वर्तमान में कैलिफोर्निया में रहते हैं । जब प्रीति जिंटा की उम्र 13 वर्ष की थी तब इनके माता-पिता का एक कार एक्सीडेंट हो गया था । उस कार एक्सीडेंट में प्रीति जिंटा के पिता का निधन हो गया था । उनकी माता को उस एक्सीडेंट में बहुत सारी चोटें आई थी । जिसके कारण वह 2 साल तक बैड पर पड़ी रही थी । प्रीति जिंटा इस हादसे के कारण बहुत परेशान रही थी । उन्होंने इस हादसे को अपनी पूरी जिंदगी में सबसे बड़ा हादसा बताया है ।

preity zinta biography in hindi
preity zinta biography in hindi

शिक्षा – प्रीति जिंटा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई शिमला के कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मेरी बोर्डिंग विद्यालय में की थी । वह बोर्डिंग हॉस्टल में रहती थी । वह हॉस्टल में अपने अकेलेपन के कारण बहुत परेशान रहती थी लेकिन हॉस्टल में उनके कई दोस्त बन गए थे जिससे उनका अकेलापन दूर हुआ था । 18 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की थी ।

पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सेंट बेडेज कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए चली गई थी । वहां से उन्होंने अंग्रेजी ऑनर्स में उपाधि हासिल की थी । उन्होंने मनोविज्ञान में उपाधि हासिल करने के लिए अपनी पढ़ाई आगे की और कॉलेज में दाखिला लिया । अपराधी मनोविज्ञान में स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करके वह फिल्मी कैरियर में अपने कदमों को आगे बढ़ाने लगी थी।

फिल्मी केरियर – प्रीति जिंटा जी बचपन से ही फिल्में देखने की आदी थी । उन्हें फिल्म देखना बहुत ही पसंद था । जब वह फिल्म देखती थी तब उनके मन में यह विचार आता था कि वह भी एक अच्छी अभिनेत्री बने । उन्होंने इस सपने को अपने दिल में छुपा कर रखा था । पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रीति जिंटा ने फिल्मों में आने के लिए , फिल्मों में काम करने के लिए प्रैक्टिस करना प्रारंभ कर दिया था ।

एकबार जब प्रीति जिंटा अपने फ्रेंड के जन्मदिन पर गई हुई थी तब वहां पर उनकी मुलाकात एक निर्देशक से हुई थी । उस निर्देशक ने जब प्रीति जिंटा को देखा तब उनकी खूबसूरती को देखते हुए निर्देशक ने उनसे कहा कि तुम मेरे एड मे काम करोगी । प्रीति जिंटा ने उस निर्देशक से कहा कि मैं आपको सोच कर बताऊंगी ।

निर्देशक ने कई बार प्रीति जिंटा से मिलकर उनको ऐड में काम करने के लिए कहा और प्रीति जिंटा तैयार हो गई थी । उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला ऐड पर्क चॉकलेट के लिए किया था । पर्क चोटलेट के ऐड में उनके किरदार को देखकर काफी लोग खुश हुए थे । 1993 में उन्होंने पर्क चॉकलेट के लिए ऐड किया था। पर्क चॉकलेट के साथ साथ उन्होंने कई भारतीय ब्रांड के लिए ऐड किए हैं ।

शेखर कपूर ने जब उनके ऐड देखें तब प्रीति जिंटा से इंडस्ट्रीज में काम करने के लिए कहा था । शेखर कपूर ने फिल्मों में काम करने के लिए प्रीति जिंटा को मौका दिया था । 1997 में प्रीति जिंटा की मुलाकात शेखर कपूर से हुई थी और शेखर कपूर ने प्रीति जिंटा को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था लेकिन वह फिल्म किसी कारणों के कारण रद्द हो गई थी तब शेखर कपूर ने मणि रत्नम निर्देशक से प्रीति जिंटा को काम देने के लिए कहा था और मणिरत्न तैयार हो गये थे ।

प्रीति जिंटा ने अपनी पहली फिल्म दिल से पर काम किया था । उन्होंने इस फिल्म में अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की थी । इसके बाद प्रीति जिंटा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा था । उन्होंने कई फिल्में की हैं जो कि सुपरहिट रही हैं ।

पुरस्कार – प्रीति जिंटा को सुपरहिट फिल्मों के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड , सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल प्रीति जिंटा की जीवनी preity zinta biography in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *