ओडिशा के मोदी प्रताप चंद्र सारंगी की कहानी Pratap chandra sarangi biography in hindi

Pratap chandra sarangi biography in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं उड़ीसा का मोदी के नाम से विख्यात प्रताप चंद्र सारंगी जी के बारे में तो चलिए जानते हैं इनके रोचक जीवन के बारे में

Pratap chandra sarangi biography in hindi
Pratap chandra sarangi biography in hindi

image source-https://hi.wikipedia.org/wiki/

सारंगी जी का जन्म गोपीनाथ पुर गांव में 4 जनवरी 1955 को हुआ था इनके पिताजी का कुछ समय बाद ही देहांत हो गया था, इनकी मां ने ही उनकी परवरिश की और कई मुसीबतों का सामना किया। यह जब बड़े हुए तो एक सन्यासी बनना चाहते थे इसके लिए वह रामकृष्ण मठ में भी गए ले वहा के महात्माओं को सन्यासियों को जब यह पता लगा की सारंगी जी की मां बीमार रहती हैं तो उन्होंने सारंगी जी को समझाया और अपनी मां की सेवा करने की सलाह दी उसके बाद सारंगी जी अपनी मां की सेवा करने अपने घर वापस लौट गए।

धीरे धीरे वह काफी प्रसिद्ध होने लगे क्योंकि वह समाज सेवा करना काफी पसंद करते थे वह लोगों की हर विकट परिस्थिति में मदद करना पसंद करते थे इसलिए उन्होंने बीजेपी के साथ कार्य करना उचित समझा और कई बार चुनाव लड़ा। प्रताप चंद्र सारंगी जी नीलगिरी विधानसभा सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं और एमएलए बनकर वहां के लोगों की सेवा कर चुके हैं।

2019 में ये बालासोर लोकसभा सीट से भी जीत चुके हैं अब मोदी सरकार में उन्हें राजमंत्री का प्रभार मिला है वास्तव में ये लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं इसका कारण है उनका सादगी जीवन। सारंगी जी का घर कच्चा है, वह आज भी साइकिल चलाते हैं कई बार वह साइकिल से कैंपेन करने गए थे। वह अपने यहां के लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं लोग उन्हें ओडीशा के मोदी के नाम से भी जानते हैं क्योंकि उनका जीवन सादगी से भरा हुआ है। मोदी जी की तरह ही वह एक बहुत ही अच्छी सोच रखते हैं।

जब भी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ओडीशा जाते हैं तब प्रताप सारंगी जी से जरूर मिलते हैं। सारंगी जी चुनावों के प्रचार में रुपए खर्च नहीं करते हैं वह बड़े ही सादगी जीवन को जीते हैं। एक और जहां कई उम्मीदवार बड़ी बड़ी गाड़ियो के साथ प्रचार करते हैं और चुनावों के कैंपेन में जाते हैं वही सारंगी जी साइकिल एवं ऑटो रिक्शा के जरिए अपने चुनावी कैंपेन को संपन्न करते हैं वास्तव में उनका यह सादगी जीवन वहां की जनता को काफी पसंद है।

लोग जहां पैसा खर्च करके तरह तरह का प्रचार प्रसार कर चुनावों में नहीं जीत पाते वहीं सारंगी जी  प्रचार में पैसा खर्च किए बगैर ही बहुत ही अच्छी तरह से चुनावों में जीतते हैं। आज हमारे भारत देश में सारंगी जी उच्च पद पर आश्रित हैं और लोगों की सेवा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं वास्तव में उनका यह सादगी जीवन ही उन्हें धीरे धीरे लोगों के बीच में काफी प्रशंसनीय बना रहा है। सारंगी जी का जीवन भी काफी प्रेरणादायक है हम सभी को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

दोस्तों हमें बताएं कि प्रताप चंद्र सारंगी जी पर हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Pratap chandra sarangi biography in hindi आपको कैसा लगा। यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *