प्रकृति की सीख कविता Prakriti ki seekh poem in hindi

Prakriti ki seekh poem in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों प्रकृति हमें कई सीख देती है वास्तव में हम प्रकृति की सीख अपने जीवन में अपना लेते हैं तो हम जीवन में बहुत कुछ बदलाव ला सकते हैं. जीवन में सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं और बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं. प्रकृति की सीख पर आज हमने एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं प्रकृति की सीख पर मेरे द्वारा लिखित इस कविता को

Prakriti ki seekh poem in hindi
Prakriti ki seekh poem in hindi

प्रकृति तुमको सीख है देती

खुशहाल जीवन की सीख देती

निस्वार्थ दूसरों की मदद करते जाओ

पेड़ों की तरह दुसरो को छांव देते जाओ

 

फूलों की तरह खुशबू बिखेरते जाओ

एक दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाते जाओ

जीवन में आगे बढ़ते जाओ

हर किसी के काम आते जाओ

 

पर्वतों की तरह ऊंचे बनते जाओ

जीवन में आगे बढ़ते जाओ

सूरज की तरह सवेरा करते जाओ

जीवन में कुछ नया बदलाव लाते जाओ

 

पेड़ों की तरह दूसरों की मदद करते जाओ

गगन को तुम छूते जाओ

प्रकृति तुमको सीख है देती

खुशहाल जीवन की सीख है देती

दोस्तों हमें बताएं कि हमारी कविता आपको कैसी लगी इसी तरह की नई नई कविता रोजाना पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको ईमेल द्वारा मिल सके. हमें कमेंट्स के जरिए भी बताएं कि ये कविता Prakriti ki seekh poem in hindi कैसी लगी जिससे हम आगे कविता लिखने के प्रति उत्साहित हो सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *