प्रकृति की सीख कविता Prakriti ki seekh poem in hindi
Prakriti ki seekh poem in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों प्रकृति हमें कई सीख देती है वास्तव में हम प्रकृति की सीख अपने जीवन में अपना लेते हैं तो हम जीवन में बहुत कुछ बदलाव ला सकते हैं. जीवन में सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं और बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं. प्रकृति की सीख पर आज हमने एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं प्रकृति की सीख पर मेरे द्वारा लिखित इस कविता को

प्रकृति तुमको सीख है देती
खुशहाल जीवन की सीख देती
निस्वार्थ दूसरों की मदद करते जाओ
पेड़ों की तरह दुसरो को छांव देते जाओ
फूलों की तरह खुशबू बिखेरते जाओ
एक दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाते जाओ
जीवन में आगे बढ़ते जाओ
हर किसी के काम आते जाओ
पर्वतों की तरह ऊंचे बनते जाओ
जीवन में आगे बढ़ते जाओ
सूरज की तरह सवेरा करते जाओ
जीवन में कुछ नया बदलाव लाते जाओ
पेड़ों की तरह दूसरों की मदद करते जाओ
गगन को तुम छूते जाओ
प्रकृति तुमको सीख है देती
खुशहाल जीवन की सीख है देती
- प्रकृति का महत्व पर निबंध essay on importance of nature in hindi
- प्रकृति का महत्व पर निबंध essay on importance of nature in hindi
दोस्तों हमें बताएं कि हमारी कविता आपको कैसी लगी इसी तरह की नई नई कविता रोजाना पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको ईमेल द्वारा मिल सके. हमें कमेंट्स के जरिए भी बताएं कि ये कविता Prakriti ki seekh poem in hindi कैसी लगी जिससे हम आगे कविता लिखने के प्रति उत्साहित हो सके.