प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi

pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी . चलिए अब हम पढ़ेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी को . प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ की गई है , इस योजना से कई गरीब परिवार को लाभ मिलेगा . इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को बैंक खाता खुलवाना होगा और उस बैंक में खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा .

इस योजना का लाभ लेने के लिये हमें बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा उस फॉर्म में आधार कार्ड की कॉपी ,दो फोटो लगाने होगे . जैसे ही हम फॉर्म भरकर बैंक में जमा करा देते हैं तब हम सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ जाते है इस बीमा को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नाम दिया गया है .

pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi
pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi

image source –http://mkerj.com/pradhan-mantri-suraksha

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है pradhan mantri suraksha bima yojana kya hai

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लोगों को जीवन की सुरक्षा देती है. इस योजना से काफी लोग जुड़ चुके हैं . यह बहुत ही लाभकारी योजना है . इस योजना के द्वारा दुर्घटना होने पर और विकलांग होने पर ₹200000 तक का क्लेम दिया जाता है. इस बीमा योजना के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन मामलों में पैसा दिया जाता है जब किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है तब उसे ₹200000 दिए जाते हैं. जब कोई व्यक्ति दुर्घटना की वजह से विकलांग हो जाता है तब उसे ₹200000 दिए जाते हैं .

दुर्घटना की  वजह से होने बाली  स्थाई आंशिक विकलांगता  पर उसे  ₹100000 दिया जाता है . इस योजना का  लाभ लेने वाले व्यक्ति को जीवन की सुरक्षा मिलती है .₹12 प्रतिवर्ष योजना से जुड़े हुए व्यक्ति के खाते में से  काट लिए जाते है और उसको जीवन की सुरक्षा दे दी जाती हैं . जब यह योजना नहीं थी तब दुर्घटना से कई लोगो की मौत हो जाती थी जिससे पूरा परिवार संकटो में आ जाता था लेकिन आज सुरक्षा बीमा योजना से काफी लोगो को लाभ मिल रहा है. दुर्घटना से किसी की मौत हो जाने पर उसका परिवार बैंक में क्लेम फॉर्म भरके पैसा ले सकता हैं .

इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी 2015 को 2015 – 2016 के वार्षिक बजट में अरुण जेटली के द्वारा की गई थी . प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना पॉलिसी है .इस योजना से जो भी व्यक्ति जुड़ता है उसकी सुरक्षा पर सरकार 200000 का क्लेम देती है . इस योजना से जुड़ा हुआ व्यक्ति यदि एक्सीडेंट होने के कारण मर जाता है तब उसके परिवार वालों को ₹200000 सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिल जाते हैं .यदि वह व्यक्ति अपंग हो जाता है तब उसे इस बीमा के तहत ₹100000 मिल जाते हैं .

इस योजना के प्रारंभ होने के बाद भारत के बहुत सारे लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हैं . जब कोई व्यक्ति इस योजना से जुड़ जाता है तब उसके बैंक में से प्रति वर्ष ₹12 की राशि काट ली जाती है. जैसे ही ₹12 बैंक आपके खाते में से काटता है तब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाता है. जब हम इस योजना से जुड़ जाते हैं तब हमें बैंक में अपना मोबाइल नंबर जरूर लिंक कराना चाहिए जिससे कि हमें इस योजना से संबंधित सभी अपडेट समय-समय पर मिलती रहे.

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *