प्लास्टिक बैग पर निबंध व स्लोगन polythene bags essay, slogan in hindi

polythene bags essay, slogan in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल प्लास्टिक बैक पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है हमारे आज के इस निबंध से विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं में निबंध लिखने के लिए जानकारी ले सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं प्लास्टिक बैग पर लिखे हमारे आज के इस आर्टिकल को।

polythene bags essay, slogan in hindi
polythene bags essay, slogan in hindi

हमारे देश में प्लास्टिक बैगों का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता आजकल हम देखें तो घर का कोई भी सामान खरीदने के लिए जब हम जाते हैं तो सामान को प्लास्टिक बैगों में ही रख कर लाते हैं क्योंकि प्लास्टिक बैग बहुत ही हल्के और सुविधाजनक होते हैं हमें दिन-प्रतिदिन प्लास्टिक बैगों के उपयोग करने की आदत लग रही है जिस वजह से हम घर से कपड़े का बैग लाना पसंद ना करके प्लास्टिक के बैग में ही सभी तरह का सामान घर पर ले जाते हैं, कभी-कभी हम कपड़े का बैग साथ में ले जाना ध्यान भूल जाते हैं तो प्लास्टिक बैगों में घर का सामान ले जाते हैं, तो कभी-कभी यह गलती हम जानबूझकर करते हैं और प्लास्टिक बैगों में ही अपना सारा सामान ले जाते हैं।

आजकल प्लास्टिक बैगों का बहुत ज्यादा उपयोग करना एक फैशन की तरह बनता जा रहा है लोग जानबूझकर इन का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं जिससे हमें लगता है कि हमारे लिए यह सुविधाजनक है लेकिन वास्तव में इससे हमें और हमारे वातावरण को पशु, पक्षियों को सभी को काफी नुकसान है हमें प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करना चाहिए या बहुत ही कम इन का उपयोग करना चाहिए। प्लास्टिक बैग हमारे लिए काफी खतरनाक हो सकता है .

आजकल हम देखें तो हम अपने जीवन में दैनिक कार्यों के लिए जो भी सामान लेने की हमें जरूरत पड़ती है वह सामान हम प्लास्टिक बैग में हीं लाते हैं जैसे कि सब्जी, किराने का सामान या कपड़े इन सभी को हम प्लास्टिक के बैग में लाना पसंद करते हैं हमें प्लास्टिक के बैग में इस सामान को ले जाना काफी सुविधाजनक भी लगता है कुछ लोग सोचते हैं कि कपड़ों का बैग अगर हम अपने साथ बाजार में ले जाते हैं तो वह भारी-भरकम होता है .

हम अपने साथ कपड़े का बैग लेकर जाना पसंद नहीं करते जो भी चीज हमें बाजार में पसंद आती है वह हम प्लास्टिक के बैग में रख कर घर ले आते हैं यह हमारी दैनिक दिनचर्या बन चुकी है वास्तव में हम देखें तो प्लास्टिक के बैगो से एक नहीं कई हानिकारक दुष्प्रभाव हैं जो आज हम यहां पड़ेंगे।

harmful effects of polythene bags in hindi

प्लास्टिक बैग वास्तव में काफी नुकसानदायक दुष्प्रभाव होते हैं जब भी हम प्लास्टिक बैग में सामान रखकर घर पर लाते हैं तो प्लास्टिक बैगों को इधर-उधर फेंक देते हैं उनसे प्लास्टिक बैगों से सब्जियां यह थोड़ा बहुत किराने का सामान भी चिपका रहता है जिस वजह से कई जानवर प्लास्टिक के बैग को निकल लेते हैं जिससे उनकी मौत तक हो जाती हैं। प्लास्टिक के भागों को हम इधर-उधर फेंक देते हैं जिस वजह से वह हवा में उड़ता हुआ नदी नालों में जा पहुंचता है क्योंकि प्लास्टिक का बैग बहुत ही हल्का होता है वह हल्की हवा के झोंके से उड़ता हुआ जब नदियों में पहुंचता है तो वह नदियों के भाग को रोक देता है और नदियों को भी प्रदूषित कर देता है।

प्लास्टिक जब मिट्टी में मिलता है तो मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी कम हो जाती है जिस वजह से किसानों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह प्लास्टिक के बैग कई हजारों सालों तक भी नष्ट नहीं होते प्लास्टिक के बैग की वजह से पेड़ पौधे पर भी काफी गंभीर प्रभाव पड़ता है जब यह प्लास्टिक मृदा में मिलता है तो मृदा की उर्वरक क्षमता तो कम होती है पेड़ पौधे भी नहीं हो पाते यह सही तरह से उगने में उन्हें परेशानी होती हैं जिस वजह से पर्यावरण का संतुलन भी सही नहीं रहता क्योंकि हमारे लिए पेड़ पौधे सबसे महत्वपूर्ण होते हैं .

पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके ऑक्सीजन हमें प्रदान करते हैं ऑक्सीजन हमारे लिए जीवनदायिनी होती हैं पेड़ पौधों सूखने लगते है तो वास्तव में यह प्लास्टिक प्रदूषण हमारे लिए काफी खतरनाक होता है हमें उसके उपयोग को रोकना चाहिए। आजकल हम देखे तो प्लास्टिक बैगों का बहुत ज्यादा उपयोग होने लगा है लोग प्लास्टिक वस्तु का उपयोग करके इधर-उधर फेंक देते हैं जिससे कई तरह के प्रदूषण होते हैं चारों तरफ हमें प्लास्टिक बैग देखने को मिलते हैं वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण भी प्लास्टिक बैगों की वजह से ही होता है .

वास्तव में प्लास्टिक प्रदूषण प्लास्टिक बैग की वजह से काफी प्रदूषण होता है पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाता है हमें प्लास्टिक बैगों का उपयोग नहीं करना चाहिए, सरकार को भी इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, प्लास्टिक बैगों पर रोक लगाना चाहिए, हमें चाहिए कि हम प्लास्टिक बैग लेने की बजह अपने घर से कपड़ों का बना हुआ बैग साथ में लेकर आएं और सब्जियां, हमारे घरेलू सामान हम उन बैगो में रखकर घर पर ले जाएं जिससे प्लास्टिक प्रदूषण को हम रोक सकेंगे और इससे होने वाले घातक परिणामों से भी हम बस सकेंगे।

slogan on polythene bags in hindi

  1. प्लास्टिक बैगों का उपयोग हम ना करेंगे पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे।
  2. कपड़े के बैग का उपयोग हम करेंगे प्लास्टिक बैग के दुष्प्रभावों से हम बचेंगे।
  3. उर्वरक क्षमता को कम करते हैं मृदा को प्रदूषित करते हैं।
  4. प्लास्टिक के बेगो के उपयोग से बचो पर्यावरण के दुष्प्रभावों से तुम बचो।
  5. खुशहाल जीवन जीना है तो प्लास्टिक बैगों का उपयोग न करना है।
  6. जीव जंतु का जीवन संकट में होगा प्लास्टिक बैगों से चारों और खतरा ही खतरा होगा।
  7. प्लास्टिक बेगो का उपयोग हम ना करें जल प्रदूषण से बचने का प्रयत्न हम करें।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल polythene bags essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल polythene bags slogan in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *