ग्रामीण जीवन पर आधारित दूसरी कविता Poem on village life in hindi
Poem on village life in hindi
दोस्तों ग्रामीण जीवन ऐसा जीवन होता है जो बहुत सारे लोगों को पसंद होता है क्योंकि गांव में हमें ज्यादातर लोग खेती किसानी करते हुए ही दिखते हैं। लहराहटी फसलें वास्तव में काफी खुशी देती हैं। गांव के लोग गाय भैंसों को पालना पसंद करते हैं, कई लोग बकरी भी पालते हैं।
गांव में ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता और प्रदूषण भी कम होता है जिस वजह से लोगों को ग्रामीण जीवन जीना चाहिए।आजकल के समय में लोग ग्रामीण जीवन छोड़कर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं वास्तव में हम देखें तो ग्रामीण जीवन बहुत ही अच्छा जीवन है तो चलिए ग्रामीण जीवन पर आधारित हमारी इस कविता को पढ़ते हैं
ग्रामीण जीवन से हम सीखेंगे
एक दूजे के संग जीवन गुजारेंगे
गाय को पालकर सेवा करेंगे
जीवन में हम कुछ अच्छा करेंगे
प्रदूषण से दूर रहना मुझे बढ़ा भाता है
तभी तो ग्रामीण जीवन मुझे भाता है
धुंए से प्रदूषण दिखाई ना देता
चारों और स्वच्छ वातावरण दिखाई देता
मेहनती किसान को देखकर मन शांत हो जाये
हरी-भरी फसल के बीच जाने का मन भाए
ग्रामीण जीवन बड़ी ही खुशियों का जीवन है
सादगी और परंपरा का यह जीवन है
शाम को एक दूजे के संग बतियाना
दुख में और सुख में हमेशा साथ निभाना
हर एक परंपरा को निभाना
यही है ग्रामीण जीवन का आदताना
दोस्तों मेरे द्वारा लिखी ग्रामीण जीवन पर आधारित कविता Poem on village life in hindi आपको कितनी पसंद आई हमें जरूर बताएं और हमें सब्सक्राइब करना ना भूले।