January 24, 2019
बच्चो के लिए तोते पर लिखी प्यारी कविता hindi poem on parrot bird
Poem on parrot in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं एक प्यारे तोते पर लिखी हमारी एक कविता। तोता हरे रंग का होता है उसकी चोंच लाल होती है। तोते को हरी मिर्ची खाना बहुत पसंद होता है ज्यादातर तोता कई घरों में पाला जाता है तोते की आवाज सभी को भाती है। बच्चों को वह बहुत ही पसंद होता है चलिए पढ़ते हैं तोते पर लिखी हमारी इस कविता को

मेरा प्यारा तोता है
सबको ये भाता है
सूरत इसकी प्यारी है
चोच पर इसकी लाली है
पिंजरे से ताकता जाता है
उछलता कूंदता जाता है
बाहर आकर खुशिया मनाता है
मन मे गुनगुनाता है
मुझसे दूर ना जाता है
मेरे पास आ जाता है
सुंदर चेहरा बहुत भाता है
मिर्ची बहुत खाता है
मेरा प्यारा तोता है
सबको ये भाता है
सूरत इसकी प्यारी है
चोच पर इसकी लाली है
इसी तरह की नई नई कविता Poem on parrot in hindi पढ़ने के लिए इसे अपने दोस्तों में शेयर करें।