योग पर कविता poem on yoga in hindi
yoga hindi kavita
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं योग पर हमारे द्वारा लिखित यह कविता। दोस्तों योग करना वास्तव में हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है योग एक ऐसी कला है जिसके जरिए हम बिना किसी औषधि के स्वस्थ रह सकते हैं। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, मानसिक संतुलन भी ठीक रहता है, कई तरह की बीमारियों से हम योग करने से बच सकते हैं वास्तव में हम सभी को योग करना चाहिए। योग के महत्व को बताने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी योग दिवस मनाया जाता है आज हम आप सभी के लिए योग पर एक कविता लेकर आए हैं आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते है हमारी आज की इस कविता को

हम सब योग करते जाएं
जीवन में स्वस्थ होते जाएं
योग से खुशहाली होगी
जीवन की हर एक बीमारी दूर होगी
देश की इस कला का प्रचार करते जाएं
योग करके जीवन को स्वस्थ रखते जाएं
भविष्य को उज्जवल करते जाएं
बीमारियों को दूर भगाते जाएं
योग ने जादू कर दिया है
बड़ी बड़ी बीमारियों को दूर कर दिया है
हम सबको स्वस्थ कर दिया है
बिन पैसे ही उपचार कर दिया है
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते चलें
देश विदेश के लोगों को जागरूक करते चलें
भारत की इस कला का प्रचार करते चलें
सभी को स्वस्थ करते चलें
- योग और स्वास्थ्य पर निबंध essay on yoga and health in hindi
- योग का इतिहास एवं जानकारी information about history of yoga in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल poem on yoga in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.