गौरैया पर कविता Poem on sparrow in hindi
Poem on sparrow in hindi
दोस्तों आज की हमारी ये कविता आप सभी का सच में मन मोह लेगी दोस्तों हमारे चारों और बहुत से ऐसे जीव जंतु पक्षी हैं जो प्रकृति की ऐसी रचना है जिन्हें देखकर हमें खुशी मिलती है.

बहुत सारे पशु पक्षियों में से चिड़िया भी एक है जो चहचहाती है जिसकी आवाज हर किसी का मन मोह लेती है जो बच्चों को बहुत भाती है आज हम उसी चिड़िया पर स्वरचित कविता को लिखने वाले हैं तो चलिए पढते है हमारी आज की इस कविता को
ये चिड़िया कहा से आई है चुप चुपके ये ताकती मेरे छत पर बैठकर किलकारी वो मारती मीठी प्यारी उसकी आवाज सबका मन मोह लेती बच्चे बूड़े नोजवानो के होंठो पर मुस्कान वो ला देती
ये चिड़िया कहा से आई है छुप छुपके ये ताकती नन्हे मुन्ने से उसके बच्चे चू चू कर चिल्लाते है मेरे पास आने पर ख़ुशी में झूम जाते है इस पेड़ से उस पेड़ तक ख़ुशी में वो झूम जाते है
भूख और प्यास में मेरे पास आ जाती है मासूम सा उसका चेहरा ख़ुशी में झूम जाता है. उसकी चहचहाहत से मेंरा घर झूम जाता है. उसकी किलकारी से में ख़ुशी में झूम जाता हु
मीठी प्यारी उसकी आवाज सबका मन मोह लेती बच्चे बूड़े नोजवानो के होंठो पर मुस्कान वो ला देती ये चिड़िया कहा से आई है छुप छुपके ये ताकती मेरे छत पर बैठकर किलकारी वो मारती
बच्चो को आते देखकर वो भी उछल उछल जाती ख़ुशी ख़ुशी में वो झूम झूमकर गाती. उसकी मीठी मीठी बोली बच्चो का मन मोह लेती ख़ुशी ख़ुशी में वो झूम झूमकर गाती.
सुबह-सुबह किलकारी से सबको वह जगाती है झूम झूम कर सबका मन मोह जाती है ये चिड़िया कहा से आई है छुप छुपके ये ताकती मेरे छत पर बैठकर किलकारी वो मारती
Related- पशु पक्षी पर कविता Pashu pakshi par kavita in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी कविता Poem on sparrow in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल रोजाना पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे आपको नया अपडेट मिल सके.