परोपकार पर आधारित कविता Poem on paropkar in hindi

Poem on paropkar in hindi

Poem on paropkar in hindi-दोस्तों परोपकार यानी दूसरों पर किया गया उपकार ही परोपकार कहलाता है आज हम देखें तो बदलते जमाने में लोगों के पास इतना समय ही नहीं है कि वह अपने आप को ही समय दे पाए ऐसे में दूसरों पर उपकार करना बहुत ही कम हो पाता है हमें चाहिए कि हम गरीबों और असहायों की मदद करें क्योंकि वास्तव में दूसरो पर किया गया उपकार हर जगह हमारे काम आता है.

Poem on paropkar in hindi
Poem on paropkar in hindi

हमे जीवन में जब भी मौका मिले तो दूसरों पर उपकार जरूर करना चाहिए वास्तव में दूसरों पर उपकार करने से दिल में एक अलग सी खुशी महसूस होती है और बहुत अच्छा लगता है.आज की हमारी कविता परोपकार पर कविता आपको जरूर ही पसंद आएगी तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

जीवन में परोपकार करो खुद का उद्धार करो

परोकार से ही हर दिल मे खुशी मिलती है

परोपकार से ही दूसरों की दुआ मिलती है

परोपकार से ही जीवन की जरूरत पूरी होती है

परोपकार से घर घर में सुख-समृद्धि होती है

परोपकार से ही गरीबों की दशा सुधरती है

परोपकार ही जीवन का मान बढ़ाता है

हर किसी को जीवन का महत्व बताता है

जो हमेशा परोपकार करता है

वह जीवन में हमेशा खुशियों को समेटटा है

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Poem on paropkar in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Poem on paropkar in hindi language कैसा लगा जिससे नयी पोस्ट के लिए हमें प्रोत्साहन मिल सके.हमारे आज की तरह के बेहतरीन आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें  जिससे नयी पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *